फरीदाबाद : वेतन मांगने पर प्लांट मालिक ने पीट-पीट कर ली मज़दूर की जान
दिल्ली से सटे फरीदाबाद के वल्लभगढ़ के गांव मिर्जापुर में आरएमसी प्लांट पर कार्य करने वाले एक मज़दूर की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप प्लांट के मालिक और उसके सहयोगियों पर लगा है।
मृतक बिहार के जिला छपरा के गांव सरमी का निवासी था। इस मामले में पुलिस ने आरएमसी प्लांट के मालिक व उसके जीजा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
जहां से अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
मज़दूरी मांगने पर की गई थी पिटाई
ख़बरों के मुताबिक पैसे मांगने को लेकर मज़दूर के साथ मारपीट की गई थी।
गांव पुखरेडा जिला छपरा बिहार हाल निवासी टीवीसी आरएमसी प्लांट मिर्जापुर निवासी अमित कुमार ने बताया कि ‘ वह आरएमसी प्लांट पर ही करीब 2-3 महीने से कर्मचारी है। इस प्लांट पर उसका मामा बेचन शाह निवासी गांव सरमी थाना बनियापुर जिला छपरा बिहार भी रहता था। वह भी प्लांट पर ही 2-3 महीने से ही मज़दूरी कर रहा था’।
अमित ने बताया ‘ आरएमसी प्लांट का मालिक रमेश तिवारी और ज्ञानी पार्टनर है। प्लांट के मालिक उन्हें हर महीने 12 हजार रुपये के हिसाब से वेतन देते थे’।
अमित कुमार का कहना है कि ‘ उसके और उसके मामा के प्लांट मालिक और ज्ञानी पर वेतन के 65 हजार रुपये बकाया थे। 18 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे उसने, उसके मामा बेचन साह और अन्य लेबर ने अपने पैसे का हिसाब मांगा क्योकि उन्हें रक्षा बंधन पर अपने गांव जाना था। प्लांट के मालिक ने 65 हजार रुपये में से केवल 29 हजार रुपये दिए। बकाया पैसे देने के लिए प्लांट के मालिक रमेश तिवारी और ज्ञानी ने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बकाया पैसे बाद में मिलेंगे’।
आगे अमित बताते हैं कि ‘ बकाया पैसे मांगने पर रमेश तिवारी और ज्ञानी तैस में आ गए। वे मजदूरों से गाली गलोच और मारपीट करने लगे। रमेश तिवारी और ज्ञानी ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर हमें पीटना शुरू कर दिया। हम कुछ मज़दूर तो मौके से भाग गए लेकिन आरोपियों ने मामा बेचन शाह को पकड़ लिया। आरोपियों ने बेचन शाह को लाठी-सरिया से बुरी तरह पीटा ‘।
इस हमले में बेचन शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। गहरे घावों के कारण उसकी मौत हो गई।
सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि ‘आरोपी आरएमसी प्लांट के मालिक रमेश और उसके जीजा उमेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा’।
- मनरेगा में खटते खटते मर गई पत्नी, मरने के बाद भी नहीं मिली मज़दूरी- ग्राउंड रिपोर्ट
- फ़लस्तीन और इज़राइल का मज़दूर वर्ग
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)