धू-धू कर जल उठी उत्तराखंड की एवीएस लाइटिंग फैक्ट्री, बाल-बाल बचे मजदूर

धू-धू कर जल उठी उत्तराखंड की एवीएस लाइटिंग फैक्ट्री, बाल-बाल बचे मजदूर

शुक्रवार की सुबह रुद्रपुर (उत्तराखंड) के उधमसिंह नगर के औद्योगिक अवस्थान पंतनगर सिडकुल के सेक्टर 7 स्थित एवीएस लाइटिंग सोल्युशन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री की तीनों मंजिलों से आग की भयंकर लपटें निकल रही थीं और चारो तरफ धुंए के बादल छा गए। मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर भागकर अपनी जान बचाई पड़ी। फैक्ट्री में लगी आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आसमान में फैला काला धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।

तीसरी मंजिल में आग लगी होने के कारण दमकल विभाग की टीम स्काई लिफ्ट की मदद से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने में लगी थी। आग की लपटे इतनी अधिक थी कि इस शांत करने में दमकल विभाग की टीम भी असहाय नजर आई। किसी तरह करीब सात घंटे में में दोपहर 12 बजे आग को शांत किया जा सका। हालांकि इतने समय में तीनों मंजिलों में रखा सामान स्वाहा हो चुका था। प्राथमिक तौर पर आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

फैक्ट्री प्रबंधन ने आग से हुए नुकसान के बारे में बताया कि एलईडी बनाने की मशीनें और हजारों की संख्या में रखी गईं एलईडी बल्ब जल कर तबाह हो गए। जिसकी कीमत करोड़ों में है।  गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले भी सिडकुल की एक अन्य फैक्ट्री दुर्गा फाइबर भी भीषण आग के चपेटे में आ गई थी। इसमें 23 साल के एक मजदूर की मौत हो गई थी। अगले दिन खोज अभियान में उसका कंकाल प्राप्त हुआ था।

(साभार- मेहनतकश)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Amit Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.