तेलंगाना के श्रीशैलम अंडरग्राउंड पॉवर प्लांट में भीषण आग, 9 कर्मचारियों की मौत
तेलंगाना की श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में गुरुवार को लगी आग में अभी तक नौ कर्मचारियों के शव बरामद हुए हैं।
आग गुरूवार रात 10.30 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी, जिसके कारण मौके पर मौजूद 17 कर्मचारी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट के अंदर फंस गए।
एएनआई के हवाले मिली खबर के अनुसार, आग लगने से प्लांट के अंदर धुआं भर गया जिससे वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों की मौत हो गई।
इनमें छह टीएस गेंको हाइडिल पॉवर स्टेश के कर्मचारी थे जबकि तीन ठेका वर्कर थे।
तेलंगाना में कृष्णा नदी के नीचे सुरंग बनाकर 900 मेगावाट की क्षमता के साथ, 150 मेगावाट की क्षमता वाली छह इकाइयाँ बनाई गई हैं।
डिवीजनल इंजीनियर, चार असिस्टेंट इंजीनियर, दो जूनियर अटेंडेंट और दो अन्य लोग अंदर फंसे ही रह गए थे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिए और कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए और जिन परिस्थितियों के कारण दुर्घटना हुई है, उनका पता लगाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए दुर्घटना की पूरी जांच करने और सरकार को रिपोर्ट देने को कहा है।
राज्य के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने कहा कि मृतक कर्मचारियों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और मृतक के परिवार एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी
बीबीसी तेलुगू के मुताबिक छह कर्मचारियों का इलाज़ गेंको के ही अस्पताल में किया जा रहा है।
पिछले कुछ महीनों में औद्योगिक दुर्घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं और इनमें दर्जनों मज़दूर अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। ट्रेड यूनियनों का आरोप है कि सुरक्षा उपायों को नज़रअंदाज़ किए जाने की वजह से दुर्घटनाओं में तेज़ी आई है।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी सरकार तमाम श्रम क़ानून ख़त्म करने के साथ ही कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों में भी कंपनियों को खुली ढील दे चुकी है और इसके लिए बक़ायदा सेफ़्टी ऐक्ट में बदलाव को अमली जामा पहनाने जा रही है।
- र्कर्स यूनिटी को आर्थिक मदद देने के लिए यहां क्लिक करें
- वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अर्जेंट अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)