वेतन कटौती के खिलाफ़ पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के सफाई कर्मचारी
8600 की बजाए सिर्फ 6000 रुपये दिये जा रहे हैं सफाईकर्मियों को
नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के करीब साठ सफाई कर्मचारी एक सप्ताह से अपनी सैलरी कटने के विरोध में धरना दे रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सफाई कर्मचारियों का कहना है कि न केवल उनकी सैलरी काटी जा रही है बल्कि काटी हुई सैलरी देने में भी देरी की जा रही है।
करप्शन फ्री इंडिया नाम का संगठन भी उनके धरने में शामिल हो चुका है, उसकी मांग है कि इन वर्करों को उनका बुनियादी हक दिया जाए।
इस यूनिवर्सिटी के 165 सफाई कर्मचारियों को कुछ समय पहले नौकरी से निकाल दिया गया था, उसके बाद से ही यहां काम कर रहे वर्करों को सैलरी से जुडी हुई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सफाईकर्मियों ने बताया कि “कटौती और समय से वेतन न मिल पाने की वजह से हमारे परिवार भुखमरी के कागार पर पहुंच गये हैं।”
सफाई कर्मचारियों के मुताबिक, वे यूनिवर्सिटी के सबसे निचले पे ग्रेड यानी 8600 सैलरी पाने के हकदार हैं लेकिन यूनिवर्सिटी का ठेकेदार उन्हें केवल छह हजार रूपया महीना दिला रहा है।
इसके अलावा न उनका पीएफ कटता है और न ही उन्हें ईएसआई का लाभ मिल रहा है>
(अनुवादक:दीपक भारती)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)