जिस बच्ची ने गुल्लक तोड़ कर पीएम केयर्स फंड में पैसे जमा किए, ऑक्सीजन के लिए मोहताज

जिस बच्ची ने गुल्लक तोड़ कर पीएम केयर्स फंड में पैसे जमा किए, ऑक्सीजन के लिए मोहताज

गाज़ियाबाद की जिस बच्ची ने अपने गुल्लक के पैसे तोड़ कर 5100 रुपये पीएम केयर्स फंड में दान दिए, आज वो बच्ची कोरोना से पीड़ित है और उसके इलाज के लिए ऑक्सीजन तक नहीं मिल पा रहा है।

देश ने क्या सोचा था और उन्हें क्या मिला ? पिछले 7 सालों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को कहां पर लाकर छोड़ दिया है!

जिस बच्ची ने खुशी खुशी देश को कोरोना से बचाने के लिए अपने गुल्लक के पैसे को सरकार को दान कर दिया, आज वही बच्ची चंद सांसों के लिए जद्दोजहद कर रही है और कोई सुनने वाला नहीं है।

सामाजिक कार्यकर्ता अमित मिश्रा ने एनडीटीवी का एक वीडियो क्लीप ट्वीट किया है जिसमें पीएम केयर्स फंड में दान देने वाली बच्ची के पिता मिथिलेश कुमार कह रहे हैं कि ‘हम तो सरकार से चाह रहे हैं, हम तो मोदी जी से चाह रहे हैं कि हमारी बिटिया ने तो 5100 रुपये भी दिए पीएम केयर्स फंड में. अरे, अब तो ऑक्सीजन दे दो !’

बच्ची के पिता वीडियो में ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ‘हम तो ऑक्सीजन के लिए परेशान हैं. हमारे बेटी ने तो गुल्लक फोड़ के, जो थे वो सरकार को दे दिया। हमें तो ऑक्सीजन दे दो साहब।’

यह एक लाचार पिता की गुहार है जो वो राजधानी दिल्ली की इंदिरापुरम के अवंतिका अस्पताल से देश की सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगा रहा है।

यह व्यथा अकेले किसी एक की नहीं है बल्कि पूरे देश में त्राहिमाम मचा हुआ है। पिछली बार कोरोना काल में ही सरकार ने पीएम केयर्स फंड की स्थापना की थी जिसमें पूरे देश भर से पैसा जमा हुआ था।

इसके सदस्यों में स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं।

दिलचस्प बात तो यह है कि पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल कहां और कैसे हो रहा है, इसकी जानकारी किसी देशवासी को नहीं लग सकती क्योंकि सरकार ने इसे सूचना के अधिकार के दायरे से बाहर रखा है।

पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठाते हुए कहा था कि न अस्पताल है, न ऑक्सीजन है, न बेड है और न वेंटिलेटर है… तो कहां है पीएम केयर्स फंड।

इसके बाद देश भर में पीएम केयर्स फंड के इस्तेमाल को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया था।

पीएम केयर्स फंड में अरबों रुपये होने के बावजूद देश में स्वास्थ्य सुविधओं की कमी होना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।

बीबीसी की एक ताज़ा रिपोर्ट कहती है कि पीएम केयर्स फंड से 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर्स के लिए दिए गए थे, उन वेंटिलेटर्स की सील भी नहीं टूटी है। 

इस इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम केयर्स फंड से ऑर्डर किए गए 58 हज़ार 850 वेंटिलेटर्स में से तक़रीबन 30,000 वेंटिलेटर्स ख़रीदे गए।  कोरोना की पहली लहर का ज़ोर कम होने के बाद वेंटिलेटर की ख़रीद रोक जी गई, कहा गया कि सरकार का वैक्सीनेशन पर ध्यान है।
एक ही टेंडर और एक ही स्पेसिफ़िकेशन वाले वेंटिलेटरों की क़ीमतों में 8 गुने का अंतर पाया गया जिस पर कुछ दिन हंगामा भी हुआ। बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों के कई अस्पतालों में पीएम केयर्स के वेंटिलेटर धूल खा रहे हैं। इन वेंटिलेटर्स में ऑक्सीजन लेवल ड्रॉप होने की शिकायत है।
कई सरकारी डॉक्टरों ने वर्कर्स यूनिटी को खुद बताया है कि इन वेंटिलेटर को चलाने वाले प्रशिक्षित लोग नहीं हैं और आम तौर पर इसके ठीक से काम न करने की शिकायतें मिल रही हैं। कहीं प्रशिक्षित स्टाफ़ नहीं, कहीं वायरिंग ख़राब, कहीं एडॉप्टर नहीं है, जैसी समस्याओं से अस्पताल जूझ रहे हैं। कई जगह इसकी सील तक नहीं टूटी है। 

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।) 

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.