सरकार का नया फरमान: घर नहीं जा सकते मजदूर

सरकार का नया फरमान: घर नहीं जा सकते मजदूर

गृह मंत्रालय की ओर से अब एक नया फरमान आ गया। लॉकडाउन में घर जाने की मिली छूट वापस ले ली।

ताजा आदेश सर्कुलर में कहा गया है कि छूट का आदेश उनके लिए नहीं है, जो रोजगार के चलते घर से दूर आराम से रह रहे हैं। छूट उन लोगों के लिए भी नहीं होगी जो किसी वजह के बिना अपने घर जाना चाहते हैं।

गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों के आने-जाने को लेकर जारी निर्देश उनके लिए नहीं हैं, जो अपने घर दूर अन्य जगहों पर काम आदि के सिलसिले में रह रहे हैं।

न ही यह छूट उन लोगों के लिए है, जो बिना किसी वजह साधारण तरीके से अपने घर जाना चाहते हैं।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)

ashish saxena