हापुड़ फैक्ट्री धमाका: रिश्वत लेकर फर्जी फील्ड रिपोर्ट बनाने के आरोप में UPSIDC अधिकारी गिरफ्तार
हापुड़ केमिकल फैक्ट्री धमाके के मामले में UPSIDC के असिस्टेंट रिजनल मैनेजर (ARM) धीरज मिश्रा को मालिक से रिश्वत लेकर कुछ महीनों पहले बंद पड़ी फैक्ट्री की फील्ड विज़िट में फर्जी रिपोर्ट बनाकर उसे चालू बताने के आरोप में पुलिस ने 8 जून को गिरफ्तार किया।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक रूही इंडस्ट्रीज़ में 4 जून को हुए धमाके की जांच में धौलाना तहसीलदार की तहरीर पर धीरज मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया।
UPSIDC हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र में आता है।
जिला प्रशासन द्वारा गठित 10 सदस्यीय टीम फैक्ट्रियों की जांच में UPSIDC की सभी फैक्ट्रियों की जांच चल रही है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
जांच में पता चला है कि यह केमिकल फैक्ट्री पिछले कई महीनों से बंद पड़ी थी और फैक्ट्री मालिक मेरठ निवासी दिलशाद ने ARM धीरज मिश्रा को फील्ड विज़िट की फर्जी रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत दी थी।
ज्ञात हो कि फैक्ट्री में स्टीम बॉइलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 20 घायल हो गए थे।
फैक्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आड़ में पटाखे बनाए जाते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज और खतरनाक था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें तक उड़ गईं थीं।
दिल्ली NCR और आस पास के इलाकों में औद्योगिक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सरकारी रिश्वतखोरी और कंपनियों के मुनाफे की अंधी दौड़ में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के जानलेवा परिस्थितियों में काम करते हुए मजदूर जान गवाने को बाध्य हैं।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)