कोरोना से मौत पर गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने कोरोना से जूझ रहे बीपीएल परिवारों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है। 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति की 1 मार्च से 31 मई के बीच कोरोना महामारी से मृत्यु होने पर बीपीएल परिवार को 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है।
दरअसल ऐसे करीब 2,593 बीपीएल परिवार है जिनका इलाज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तय किए गए समय सीमा में चल रहा है। यह भी पाया गया है इस दौरान कोरोना के चलते 24 लोगों की मृत्यु हुई है।
वहीं सरकार के अनुसार अन्य लाभार्थियों की पुष्टि की जा रही है जिसके बाद बचे हुए परिवारों को सत्यापन के बाद वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार के अनुसार, ”जिले के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन या आईसीयू बैड पर उपचाराधीन कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन प्रति मरीज 1000 रुपये और अधिकतम 7000 रुपये तक की राशि निजी अस्पताल को दी जाएगी।”
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुछ बीपीएल परिवार ऐसे भी हैं, जो किन्ही तकनीकी करणों से आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं हो सके हैं, ऐसे परिवारों के मरीजों को प्रतिदिन 5000 रुपये की दर से सात दिन के लिए 35,000 रुपये और अन्य खर्च के रूप मे 7000 रुपये की मदद दी जा रही है। इसके अलावा, होम आइसोलेशन में उपचाराधीन बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार प्रति मरीज 5000 रुपये की सहयता करेगी।
बीपीएल अथवा 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार के 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्तियों का मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर 15 मई से पंजीकरण शुरू किया गया है।
इनके लिए प्रति व्यक्ति 330 रुपये बीमा प्रीमियम का भुगतान प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा होगा।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि योजनाओं की निगरानी जिला स्तर पर गठित कमेटी कर रही है। इसके लिए पोर्टल पर निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचाराधीन कोविड मरीजो का डाटा निरंतर अपडेट किया जाना है।
इस कार्य के लिए जिले में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। साथ ही इस पोर्टल को आयुष्मान भारत योजना से भी जोड़ा जा रहा है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)