हिमाचल प्रदेश: डीए पर कर्मचारियों-पेंशनर्स को राहत, 6% अतिरिक्त महंगाई भत्ता
हिमाचल प्रदेश ने अपने 4 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 6% अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐलान किया है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई से अतिरिक्त डीए का लाभ मिलेगा.
इस फैसले से राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 450 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ होगा. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से डीए की किस्त जारी की जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी में किस्तें फ्रीज करने की वजह से महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक बकाया है.
वहीं इससे पूर्व गृह मंत्रालय ने सरकारी सेवा से अलग पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाने का एलान किया है.
केंद्र सरकार के मुताबिक, सेंट्रल फ्रीडम फाइटर पेंशनर्स, उनकी आश्रित या उनकी बेटियों की महंगाई राहत को 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करने का फैसला लिया गया है.
(साभार- हिंदुस्तान टाइम्स)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)