बजट किसान विरोधी,13 फरवरी को करेगें देश भर में प्रदर्शन: अखिल भारतीय किसान सभा
वाम दलों के समर्थन वाले किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा ने मोदी सरकार के बजट को किसान विरोधी बताते हुये 13 फरवरी को इसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अनजान ने शनिवार को कहा कि अंतरिम बजट गांव, किसान और गरीब विरोधी है।
भाकपा नेता के मुताबिक किसान सभा के बैनर तले पूरे देश में 13 फरवरी को अंतरिम बजट की प्रतियां जलाकर किसान अपना विरोध जताएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बजट से साफ पता चलता है कि मौजुदा सरकार किस हद तक किसान-मज़दूर विरोधी है।
एक तरफ देश भर के किसान काले कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे है और ऐसे समय में भी मोदी सरकार का इतना किसान विरोधी बजट उसकी कारपोरेटपरस्ती को दिखा रहा है।
पीटीआई के मुताबिक अनजान ने कहा है, ‘मोदी सरकार दो सालों से किसान की आय दोगुना करने का दावा कर रही है। लेकिन बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों को प्रति माह पांच सौ रुपये देने जैसी घोषणाओं ने कृषि क्षेत्र को निराश किया है और किसानों को मजबूती प्रदान करने के सरकार के तमाम दावों की पोल खुल रही है।’
अनजान के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक छलावा मात्र है और इससे बेसहारा किसानों को प्रतिदिन तीन रुपए तीस पैसे दे कर किसानों की बदहाली का मजाक बना रही है साथ ही उन्होंने अंतरिम बजट के प्रावधानों के हवाले से दावा किया कि कृषि क्षेत्र को मिल रही सब्सिडी को सरकार भविष्य में खत्म कर देगी।
वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)