पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन आज भूख हड़ताल पर
पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) ने मैकेनिकल अधिकारियों के द्वारा नियम के विरुद्ध विद्युत एवं यांत्रिक कर्मचारियों को चार्जशीट देकर उत्पीड़ित किये जाने के खिलाफ आज भूख हड़ताल का एलान किया है।
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के महामंत्री केएल गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार को विद्युत एवं यांत्रिक शाखा के कर्मचारियों ने बैठक की। बै
ठक में कर्मचारियों ने कहा कि मैकेनिकल अधिकारियों के द्वारा नियम के विरुद्ध विद्युत एवं यांत्रिक कर्मचारियों को चार्जशीट देकर दंडित किया जा रहा है। इ
सके खिलाफ उन्होंने बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें:
डाईकिन: लम्बे समय के बाद गेट मीटिंग संपन्न, लेकिन नहीं हुआ कोई निर्णायक फैसला
पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के महामंत्री केएल गुप्ता के अनुसार, अधिकारियों के द्वारा कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस वजह से कर्मचारियों का पूरा परिवार भी अवसाद में है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)