(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटरऔर यूट्यूबको फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहांक्लिक करें।)
यूपी में इफको का बॉयलर फटा, कई मज़दूरों के मरने की आशंका
इलाहाबाद के फूलपुर में इफ़को फ़ैक्ट्री का बॉयलर फटने से कई मज़दूर घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि इस हादसे में छह से 12 मज़दूरों के मारे जाने की आशंका है और कई मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
हालांकि दैनिक जागरण नामके एक अख़बार ने दावा किया है कि एक मज़दूर की मौत हुई है।
स्थानीय पत्रकार सुशील मानव ने बताया कि ये हादसा मंगलवार को लंच टाइम में हुआ। इलाहाबाद से 30 किमी की दूर जौनपुर-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इफको के फूलपुर संयंत्र में अमोनिया व यूरिया निर्माण की दो-दो इकाइयां हैं। हादसे के समय फैक्ट्री में ब्रेक डाउन चल रहा था।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फैक्ट्री के पास भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
फैक्ट्री गेट परिजनों की भीड़ लगी हुई है और सभी अपने प्रियजन की कुशल क्षेम जानने की कोशिश में हैं।
इफको फैक्ट्री में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लॉकडाउन के बाद 22 दिसम्बर भी एक भारी हादसा हो चुका है, जिसमें दो मैनेजरों की मौत हो गई थी।
तब प्लांट में अमोनिया का रिसाव हुआ था और इसके प्रभाव में 16 अधिकारी कर्मचारी आए थे।
इसके पहले इफको के संयंत्र में 22 दिसंबर की देर रात बड़ा हादसा हुआ। प्लांट की यूरिया इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव होने से दो अफसरों समेत 14 लोग इसकी चपेट में आ गए।