चीन बार्डर पर 19 मज़दूरों की मौत की आशंका, एक की लाश मिली
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में लगे हुए मजदूरों को ईद की छुट्टी इनकार किए जाने पर वह साइट से भाग निकले थे, जिसके बाद उनमें से एक की लाश मिली है, जबकि 18 लापता हैं।
Indian Express की खबर के मुताबिक यह घटना कुरुंग कुमे जिले के अंतर्गत आने वाले दामिन-हुरी रोड के रणनीतिक निर्माण स्थल की है जहां यह मजदूर Border Roads Organization (BRO) सड़क निर्माण परियोजना में काम कर रहे थे।
कुरुंग कुमे के उपायुक्त निघी बेंगिया ने संवाददाताओं को बताया कि जिला मुख्यालय, कोलोरियांग से करीब 200 किलोमीटर दूर दामिन-हुरी सड़क निर्माण स्थल पर 19 मजदूर लगे हुए थे।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
हालांकि, ठेकेदार द्वारा ईद के अवसर पर छुट्टी की अनुमति देने से इनकार करने के बाद मजदूर 5 जुलाई को साइट से भाग गए थे।
अधिकारी ने कहा कि कुरुंग कुमे जिले में एक स्थानीय नदी के पानी में 19 मजदूरों में से एक का शव तैरता मिला।
इस बीच, सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि 16 शव एक नदी में तैरते देखे गए। हालांकि, उपायुक्त ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि अभी तक केवल एक ही शव मिला है।
- मजदूर कल्याण फंड में से सिर्फ 6% हुआ इस्तेमाल, मुआवजे देने में धांधली का खुलासा: CAG रिपोर्ट
- काम के दौरान मज़दूर के घायल होने पर मुआवज़ा देना ज़रूरी, क़ानून क्या कहता है
उन्होंने कहा कि मजदूर असम के थे और हो सकता है कि उन्होंने जंगल का रास्ता अपनाया हो, जो सामान्य मार्ग से अलग था। उपायुक्त ने कहा कि उनमें से एक गलती से नदी में गिर गया होगा।
कोलोरियांग सर्कल अधिकारी को घटनास्थल का दौरा करने और स्थिति का आंकलन करने के लिए कहा गया है। उन्हें यह सत्यापित करने के लिए भी कहा गया कि कोई नदी में डूबा गया है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)