लॉकआउट के खिलाफ इंटरार्क मजदूर यूनियन का श्रम भवन पर धरना
इंटरार्क मजदूर संगठन के कंपनी द्वारा गैरकानूनी तालाबंदी के खिलाफ धरने के 298वें दिन रुद्रपुर उधमसिंह नगर के श्रम भवन के सामने बाल पंचायत हुई।
प्रदर्शन में इन्कलाबी मजदूर केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश भट्ट ने अपना समर्थन जताया और बच्चों को संबोधित किया।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 30 मई को सिडकुल पंतनगर और किच्छा में इंटरार्क कंपनी प्रबंधन द्वारा की गई तालाबंदी को गैरकानूनी घोषित किया था।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
साथ ही कंपनी को यह आदेश दिया है कि वह इंटरार्क के सभी मज़दूरों को सैलरी व अन्य लाभ का भुगतान करे।
गौरतलब है कि, 298 दिनों से करीब 500 स्थायी मज़दूर पुनः नियुक्ति की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।
इंटरार्क कंपनी प्रबंधन ने इन सभी मज़दूरों को निलंबित कर फैक्ट्री को लॉकआउट कर दिया था।
1 अप्रैल को हाई कोर्ट ने इन्टरार्क कंपनी सिडकुल पंतनगर की तालाबन्दी के विषय में कार्यवाही के सख्त आदेश दिए थे।
- इंटरार्क मज़दूरों को मिली बड़ी जीत, उच्च न्यायलय ने दिए तालाबंदी हटाने के आदेश
- मतदान होते ही इंटरार्क में लॉकआउट की कोशिश, रात में मशीनें बाहर भेजते पकड़ा, धरना जारी
यूनियन की मांग है कि 1 अप्रैल के उक्त आदेश का पालन कर पंतनगर प्लांट की तालाबन्दी समाप्त की जाये।
साथ ही मजदूरों की सवैतनिक कार्यबहाली की जाये और मज़दूरों के बकाया वेतन का भी भुगतान किया जाये। य
नियन से जुड़े 40 मजदूरों को झूठे आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया था, उनकी तत्काल बहाली की जाए।
बीते चार साल से मजदूरों की वेतन वृद्धि में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
लेबर कोर्ट के तमाम आदेश के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने वेतन समझौते के लिए कोई बैठक नहीं बुलाई।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)