जापानी कंपनी ने महिला श्रमिक को सिर्फ तीन दिन का वेतन देकर टरकाया
नीमराना में जापानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित अमापाई कारपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में असम से आकर काम कर रही श्रमिक विनीता को मार्च महीने का सिर्फ तीन दिन का वेतन मिला।
इस मामले की शिकायत विनीता ने एसडीएम से की है। शिकायत में विनीता ने कहा है कि मैसर्स नैवीगेटर मैनपावर सप्लायर के जरिए 19 मार्च को अमापाई कंपनी में ज्वाइन किया था।
एसडीएम ने विकास अधिकारी को जांच सौंपकर महीने की शेष सैलरी और खाद्य सामग्री मुहैया कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में वेतन कटौती पर कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)