झारखंड: CCL कोयला खदान में गाड़ी में आग लगने से ड्राइवर की जल कर मौत, मजदूरों ने की मुआवजे की मांग
शुक्रवार को झारखंड के बेरमों के Central Coalfields Limited (CCL) कोयला खदान में एक एक्सकेवेटर मशीन में काम के दौरान आग लगने से 35 साल के ड्राइवर, महेंद्र यादव की मौके पर ही जल कर मौत हो गई।
घटना बोकारो के पास बेरमों के धोरी इलाके की है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
महेंद्र हजारीबाग जिले के जढ़िया गांव का था और यहां एक प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर का कर्मचारी था जो CCL में ठेके का काम करता था।
महेंद्र की मौत के बाद, दूसरे मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उसके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।
- बजट पटरी से उतरा, कोल इंडिया और आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
- तेलंगाना में कोयला खदान का जंक्शन ढहा, एक मजदूर अंदर फंसा
राज्य शिक्षा मंत्री और डुमरी के MLA, जगरनाथ महतो ने वारदात की जगह का मुआयना किया।
CCL मैनेजमेंट ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)