झारखंड: रुंगटा स्टील प्लांट में 28 साल के मजदूर की अवन में गिर कर मौत, गांववालों ने किया मुआवजे की मांग में गेट जाम
औद्योगिक हादसों की कड़ी में झारखंड में जमशेदपुर के पास रुंगटा स्टील लिमिटेड के चालियामा प्लांट में काम करते हुए अवन में गिरने से एक 28 साल के ठेकाकर्मी की सोमवार देर रात को मौत हो गई।
Avenue Mail की खबर के मुताबिक ये घटना सराईकेला खरसवां जिले के राजनगर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले चालियामा गांव की है।
सूत्रों के अनुसार घटना रात 2 बजे की है। मृतक शंभू भंज कथित तौर पर 35 फुट की ऊंचाई से अवन (oven) में गिरा और उसकी तत्काल मौत हो गई थी।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
उसे Tata Main Hospital ले जाया गया जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों ने कंपनी गेट को जाम करते हुए मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।
शंभू के घरवालों ने 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वो धरना तेज कर देंगे।
कुछ दिनों पहले झारखंड में बोकारो के पास Central Coalfields Limited के कोयला खदान में एक्सकेवेटर चालक की गाड़ी में आग लगने से जल कर मौत हो गई थी।
- 2014 से 2017 के बीच फैक्ट्री दुर्घटना में 6,300 मज़दूरों ने गंवाई जान
- लॉकडाउन के बाद फैक्ट्री दुर्घटनाओ में बढ़ोतरी, 74 मज़दूरों की हो चुकी है मौत
साथी मजदूरों ने 35 वर्षीय मृतक के लिए मुआवजे की मांग की थी।
भारत सरकार द्वारा चालित भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में इसी महीने एक हफ्ते के अंदर चार अलग अलग घटनाओं में दो मजदूरों की जान चली गई थी और सात घायल थे।
औद्योगिक हादसे होने के पीछे ज्यादातर कारण मजदूरों की स्वास्थ और सुरक्षा प्रणाली का अभाव, लगातार प्रोडक्शन के लिए मशीनों का कायदे से रख रखाव ना करना, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, आदि होते हैं।
लेकिन ना सरकार, ना उद्योगपति और ना श्रम विभाग इसकी कोई सुध लेते हैं। हर हादसे के बाद मजदूर मुआवजे की मांग करते रह जाते हैं।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)