मानेसर पोलीटेक्निक में लगेगा मेगा रोजगार मेला, खट्टर के आने की चर्चा
मानेसर स्थित पोलीटेक्निक संस्थान में 12 फरवरी को मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
ये मेला पोलिटेक्निक प्रबंधन और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।
मेले में शामिल कंपनियां पात्र छात्रों के साक्षात्कार लेंगे। इसके आधार पर छात्रों को शॉर्ट लिस्ट कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस मेगा रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किए जाने की चर्चा है।
रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई डिप्लोमा एवं डिग्री प्राप्त अनुमानित चार हजार छात्र हिस्सा लेंगे।
योग्यता अनुसार कंपनियां अपनी आवश्यकता के आधार पर छात्रों का साक्षात्कार लेंगी।
सेक्टर-14 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जयदीप कादयान ने बताया कि इस मेगा रोजगार मेले में बड़ी संख्या में छात्र शामिल होने पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये रोजगार मेला आयोजित करवाया जाएगा।
थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही छात्रों को मेले में प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)