कर्नाटक: सिमेन्ट फैक्ट्री मेकैनिक की कनवेयर बेल्ट में फंसकर मौत, धरने के बाद मैनेजमेंट मुआवजा, नौकरी देने को राजी
कर्नाटक में कलबुरगी जिले के मलखेड़ में एक सिमेन्ट फैक्ट्री की क्लिंकर साइलो बेल्ट में फंस कर एक मजदूर की मंगलवार रात को मौत हो गई।
Times of India की खबर के मुताबिक ये घटना कलबुरगी जिले के सेदम तालुक की है।
मृतक संजीव कुमार एवुर सेदम तालुक के ही हंगानल्ली गांव का रहनेवाला था और सिमेन्ट फैक्ट्री में मेकैनिक का काम करता था।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
मंगलवार रात को उसकी क्लिंकर साइलो बेल्ट (clinker silo belt) में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई, जो कि सिमेन्ट फैक्ट्री में एक तरह का कनवेयर बेल्ट होता है।
खबर के मुताबिक साथी फैक्ट्री मजदूर और यूनियन सदस्य मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे, इस बीच बॉडी 12 घंटों तक बेल्ट में ही फंसी रही।
- भिलाई स्टील प्लांट में एक ही हफ्ते में हुए 4 हादसे: 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल
- झारखंड: रुंगटा स्टील प्लांट में 28 साल के मजदूर की अवन में गिर कर मौत, गांववालों ने किया मुआवजे की मांग में गेट जाम
जब फैक्ट्री मैनेजमेंट ने संजीव के परिवार को 21 लाख रुपए मुआवजा और उसकी पत्नी को नौकरी देने का वादा किया, उसके बाद बॉडी को बेल्ट से निकाला गया।
कंपनी संजीव के बच्चों की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का जिम्मा उठाने के लिए राजी हुई है।
मलखेड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)