केरल सरकार का ऐलान, पारंपरिक श्रमिकों को 57 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद
केरल सरकार ने पारंपरिक उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को 57 करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
केरल के श्रम मंत्री टी.पी रामाकृष्णन ने घोषणा की है कि श्रम मंत्रालय पारंपरिक क्षेत्रों में काम करने वाले मज़दूरों को आर्थिक मदद मुहैया कराएगा।
रामाकृष्णन ने बताया आर्थिक तंगी होने के बावजूद इनकम सपोर्ट स्कीम के तहत सरकार ने पैसों को आवंटित करने का आदेश जारी किया है।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, सरकार के इस फैसले से क्वायर सेक्टर में काम करने वाले मज़दूरों को संकट के समय थोड़ा लाभ मिलेगा।
आर्थिक पैकेज के तहत क्वायर सेक्टर में सरकार 25 करोड़ रुपए, 16 करोड़ रुपये खादी सेक्टर में, 3 करोड़ रुपये बीड़ी और सिगार बनाने वालो मज़दूरों के लिए और 3 करोड़ रुपये बांस से सामग्री बनाने मज़दूरों को देने वाली है।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) की ताज़ा रिपोर्ट से पता चलता है कि अप्रैल से जुलाई के बीच 1.8 करोड़ से अधिक वैतनिक नौकरियां ख़त्म हो गईं, जबकि दिहाड़ी और ठेका मज़दूरों का अभी कोई आंकड़ा सरकार ने भी जारी नहीं किया है।
उधर, बेरोज़गारी की इस बाढ़ में सरकार रोज़गार उत्पन्न करने की बजाए बिहार चुनाव की तैयारियां करने में जुटी हुई है।
- वर्कर्स यूनिटी को आर्थिक मदद देने के लिए यहां क्लिक करें
- वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अर्जेंट अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)