किसान मोर्चा का एलान 6 फरवरी को देश भर में चक्का जाम
सयुंक्त किसान मोर्चा ने आज शाम एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि 6 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक पूरे देश भर में किसान अपनी मांग को लेकर चक्का जाम करेगें।
किसान सगंठनों ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘किसान तीनों कृषि कानूनों को खत्म कराए बिना नही हटने वाले है। सरकार ने एजेंसियों की मदद से आंदोलनकारियों की छवि खराब करने की कोशिश की है। एक तरफ सरकार आंदोलन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती कर रही है और दुसरी तरफ मीटिंग के लिए बुलावा भेजा जा रहा है।’
किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि बंद के दौरान राष्ट्रीय और राज्य मार्गो का चक्का जाम किया जायेगा।
वही किसान मोर्चा की तरफ से दावा किया गया कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के बाद से 100 से ज्यादा लोग लापता है।
लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने एक नंबर भी जारी किया है ,जिसमें उस लापता व्यक्ति का पूरा नाम,पता ,फोन नंबर और घर का कोई दूसरा संपर्क नंबर दिया गया है साथ ही यह डिटेल भी दी गई है कि व्यक्ति कब से गायब है।
सरकार के इंटरनेट बंद करने के सवाल पर किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि किसानों का सही पक्ष आम जनता तक पहुंचे।
किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि सरकार नही चाहती कि किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन की सच्चाई दुनिया तक पहुंचे। सरकार किसानों के खिलाफ झूठ फैलाना चाहती है।
वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)