LHMC: मैनेजमेंट-ठेकेदार की मिलीभगत के खिलाफ सफाई कर्मचारियों ने दिया डायरेक्टर के घर के सामने धरना
पिछले एक महीने से अपनी अवैध छटनी के विरोध में धरने पर बैठे दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडीकल कॉलेज (LHMC) एवं कलावती सरन शिशु अस्पताल के सफाई कर्मचारियों की मैनेजमेंट एक सुनने को तैयार नहीं है।
जब अस्पताल डायरेक्टर ने सफाई कर्मचारियों की बात सुनने से साफ मना कर दिया, तब लगातार मदद की गुहार लगाने के बावजूद अपना हक ना मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को डायरेक्टर के घर के सामने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की।
AICCTU दिल्ली यूनिट के सचिव, सूर्य प्रकाश ने बताया कि हाई कोर्ट और श्रम कोर्ट ने कर्मचारियों के काम से निकाले जाने को गैर-कानूनी ठहराया था और आदेश दिया था कि कर्मचारियों को बहाल किया जाए।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
कोर्ट ऑर्डर की अवहेलना कर ठेकेदार और अस्पताल मैनेजमेंट ने साफ बता दिया है कि वो खुद को कानून से ऊपर मानते हैं।
अपनी मांगों को उठाते हुए सफ़ाई कर्मचारियों ने जब अस्पताल प्रशासन के डायरेक्टर के सामने अपनी समस्या रखनी चाही तो अस्पताल डायरेक्टर ने सफाई कर्मियों से बात करने से भी इंकार कर दिया।
अपनी मांगों को उठाते हुए मंगलवार को AICCTU के नेतृत्व में LHMC एवं कलावती सरन अस्पताल के सफ़ाई कर्मचारियों ने अस्पताल डायरेक्टर के आवास पर प्रदर्शन किया।
इस मामले में अस्पताल प्रशासन और उनके निदेशक ठेकेदार के साथ खड़े जान पड़ते हैं।
- हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं किया जा रहा मज़दूरों को बहाल
- लेडी हार्डिंग अस्पताल के बाहर 11 दिन से जारी है प्रदर्शन, छंटनी के शिकार कर्मचारी
दिल्ली हाई कोर्ट के सफाई कर्मियों के पक्ष में निर्णय आने के बावजूद भी उन्हें वापस नहीं लिया जा रहा है।
इन सफाई कर्मचारियों की साफ मांग है कि दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का पालन किया जाए।
लेकिन दुखद है कि 31 मई को हाई कोर्ट से कर्मचारियों को काम पर रखने का आदेश आने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन मजदूरों को काम पर नहीं ले रहा है।
उन्होंने कहा कि लेडी हार्डिंग मेडीकल कॉलेज एवं कालावती सरन शिशु अस्पताल में हो रही गैर कानूनी छटनी के खिलाफ AICCTU लगातार आंदोलनरत है।
ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक अस्पताल प्रशासन इन सफाई कर्मचारियों को नहीं ले लेती।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)