दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन, प्रवासी मज़दूरों में घर जाने की भगदड़
दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार यानी 26 अप्रैल तक पूरी तरह लॉकडाउन लगाने की घोषणा होते ही रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर घर जाने वालों की भीड़ शुरू हो गई है। उधर यूपी के पांच शहरों में भी आज से लॉकडाउन शुरू हो गया है लेकिन हरियाणा के गुड़गांव समेत किसी भी शहर में लॉकडाउन से खट्टर सरकार ने इनकार किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुबह एलजी अनिल बैजल के साथ एक बैठक के बाद ये घोषणा की, हालांकि इस दौरान प्रवासी मज़दूरों के लिए क्या सुविधा का इंतज़ाम होगा इस बारे में बाद में घोषणा करने की बात कही।
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो की सेवाएं जारी रहेंगी लेकिन उनका अंतराल एक घंटे हो जाएगा और सिर्फ सुपबह 8-10 और शाम 5-7 के बीच ही आधे आधे घंटे पर मेट्रो चलेगी।
केजरीवाल ने कहा, “सभी परिस्थितियों का जायजा लेते हुए सरकार ने छह दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।”
केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत कम समय के लिए लॉकडाउन है। इस दौरान प्रवासी मज़दूरों से दिल्ली छोड़कर न जाने की उन्होेंने अपील भी की।
केजरीवाल ने कहा, “मेरा मानना है कि लॉकडाउन से कोरोना ख़त्म नहीं होता, इसकी स्पीड कम हो जाती है. इन 6 दिनों में हम बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेगें, दवाईयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे।”
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक इस दौरान सभी ज़रूरी सेवाएं चालू रहेंगी। सब्जी, दूध, दवाईयों समेत दूसरी ज़रूरी चीज़ों की दुकानों को खुलने की इजाज़त दी गई है।
सबसे बड़ी बात की इस दौरान दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को जारी रखने का निर्णय लिया गया है, हालांकि उसमें सफ़र करने वालों के पास वैध कारण होना चाहिए।
परीक्षा देने जा रहे छात्रों को भी आई कार्ड दिखाने पर छूट मिलेगी और वैध टिकट के साथ रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट आने-जाने की छूट होगी। इसके अलावा डॉक्टर और मीडिया के लोग आई कार्ड दिखाकर अपने काम पर जा सकते हैं।
धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है हालांकि शादी पर प्रतिबंध नहीं है बल्कि उसमें 50 से तक लोगों के शामिल होने की इजाज़त लेनी पड़ेगी।
उधर उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में भी 26 अप्रैल तक पूरी तरह लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है। लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में लॉकडाउन आज रात से ही प्रभावी हो जाएगा।
अदालत ने योगी सरकार से पूरे प्रदेश में 15 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है।
बीबीसी के अनुसार, यह पहला मौक़ा है जब कोर्ट ने किसी राज्य में लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)