मानेसर के मारुति प्लांट में मिले 17 कोरोना पॉज़िटिव कर्मचारी लापता

मानेसर के मारुति प्लांट में मिले 17 कोरोना पॉज़िटिव कर्मचारी लापता

हरियाणा के मानेसर में स्थित मारुति प्लांट में काम करने वाले 17 कोरोना पॉज़िटिव कर्मचारियों के लापता होने की ख़बर है।

इंडिया टुडे के मुताबिक, ये सभी झज्जर और गुड़गांव के थे। और पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।

कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद इन्हें गुड़गांव के क्वारेंटीन सेंटर में भेज दिया गया था लेकिन जब संख्या की जांच की गई तो 17 लोग लापता मिले।

इंडिया टुडे के मुताबिक ये सभी एसआईएस गार्ड थे।

जनसत्ता डॉट कॉम की ख़बर के अनुसार, कंपनी ने एक बयान जारी कर इन मज़दूरों को मारुति का मज़दूर मानने से इनकार किया है।

कंपनी का कहना है कि इन मज़दूरों को ठेके पर रखा गया था और ये किसी एम्प्लायमेंट एजेंसी से जुड़े थे।

कंपनी का कहना है कि वो सरकार की ओर जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रही है और जहां ज़रूरत होगी वो सभी तरह के सहयोग और सहायता के लिए तैयार है।

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में एक पुलिस केस दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि गुड़गांव में इससे पहले 67 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ लापता हो चुके हैं जिनका पता अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है।

मानेसर में स्थित मारुति सुज़ुकी कार प्लांट के मज़दूर कोरोना पॉज़िटिव मिले थे, लेकिन कंपनी को चालू रखा गया है।

लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ऑटो मेकर कंपनियों और वेंडर कंपनियों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार मिल रहे हैं जिससे एक दहशत का माहौल है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Workers Unity Team