मारुति के उत्पादन में 10 प्रतिशत की गिरावट से ऑटो सेक्टर में चिंता
मारुति सुजुकी प्रोडक्शन जनवरी में 10 प्रतिशत कम हो गया है। लॉकडाउन के बाद से कंपनी की सेल्स में भी काफ़ी गिरावट पहले से थी।
कंपनी के प्रोडक्शन में गिरावट की वजह ऑटो सेक्टर में पहले से चली आ रही मंदी का भी नतीजा है और इससे हज़ारों वर्करों की नौकरी भी गई है।
लॉकडाउन के दौरान ही हज़ारों कांट्रैक्ट वर्करों को घर पर बिठा दिया गया और कहा गया कि पूरी क्षमता से उत्पादन शुरू होगा तो बुलाया जाएगा।
नवभारत टाइम्स के अनुसार, जनवरी 2021 में मारुति ने कुल 1,60,975 वाहनों का प्रोडक्शन किया। जबकि, जनवरी 2020 में मारुति ने कुल 179,103 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था।
जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी के प्रोडक्शन में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
जनवरी में कंपनी ने कुल 1,56,439 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था। जबकि, जनवरी 2020 में मारुति ने 1,76,598 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था।
पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले कंपनी के प्रोडक्शन में 11.4 फीसदी की साल दर साल गिरावट दर्ज की गई।
हालांकि, दिसंबर 2020 की तुलना में कंपनी के प्रोडक्शन में 3.7 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में 1,55,127 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था।
वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।