रोहतक के सर्जिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट,मज़दूर गंभीर रुप से घायल
हरियाणा के रोहतक के टिटौली गांव में स्थित सर्जिकल फैक्ट्री में बुधवार के देर रात भीषण विस्फोट हो गया।
धमाका इतना भयानक था कि फैक्ट्री पूरी तरह से तहस-नहस हो गई। हालांकि की खबरों के मुताबिक धमाका जिस समय हुआ उस वक्त तक फैक्ट्री के ज्यादातर मज़दूर वहां से निकल चुके थे।
केवल एक ही श्रमिक था, जो सौ फीसद झुलस कर पीजीआइएमएस में मौत से जंग लड़ रहा है। पुलिस ने घायल मज़दूर के परिवार को सूचना दी है, जिनके देर रात तक पहुंचने की संभावना है।
मॉडल टाउन निवासी अजय गोयल की गांव टिटौली के समीप सर्जिकल की फैक्ट्री है। यहां स्वास्थ्य उपकरण बनाए जाते हैं। बुधवार रात को पट्टी बनाने की भट्टी के बॉयलर में धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वहां मौजूद 19 वर्षीय श्रमिक रोहित बुरी तरह से झुलस गया।
रोहित उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के हमरिया गांव का निवासी है। वह काफी दिनों से फैक्ट्री में काम करता है।
धमाके की सूचना मिलने पर फैक्ट्री में अन्य स्थानों पर मौजूद श्रमिकों में भगदड़ मच गई। स्थिती सामान्य होने पर श्रमिकों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो रोहित झुलसा पड़ा था। उसे उपचार के लिए पीजीआइएमएस में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहां पर हादसा हुआ, वहां कुछ देर पहले काफी संख्या में श्रमिक थे। रोहित उस वक्त भट्टी पर काम कर था। बताते हैं कि वह भट्टी के प्रेशर वॉल्व को खोलना भूल गया, जिसके कारण अधिक प्रेशर होने पर बॉयलर फट गया।
टिटौली चौकी प्रभारी एएसआइ सोमबीर दहिया ने बताया कि धमाके में झुलसे रोहित के परिवार वालों को सूचना दी गई है।
पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री के मालिक से भी इस सदंर्भ में बातचीत की गई है ताकि हादसे की जानकारी ली जा सके।
(मेहनतकश की खबर से साभार)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।