क्या किसान भी दूध का दाम 100 रुपये प्रति लीटर कर देंगे?
पिछले कुछ दिनों से एक संदेश वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को देखते हुए किसानों के द्वारा 1-5 मार्च के बीच दूध की बिक्री के बहिष्कार और 6 मार्च से दूध की की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर कर दिया जाएगा।
इस संदेश के साथ यह भी दावा किया जा रहा है कि इस संदेश को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी किया गया है।
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक स्पष्टीकरण जारी किया गया, जिसमें किसान मोर्चा के नेताओं ने इस संदेश को भ्रामक बताते हुए कहा कि “किसान मोर्चा ने इस तरह का कोई भी संदेश जारी नहीं किया हैं।किसान आंदोलन और किसानों को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेशों को वायरल किया जा रहा है।”
साथ ही किसान मोर्चा ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि “किसान इस तरह के गलत संदेशों को नजरअंदाज करें,जो उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा के नाम से मिल रहा है।”
वहीं कुछ लोगों ने बताया कि ये संदेश हरियाणा के एक खाप ने जारी किया था, जिसको संयुक्त किसान मोर्चा के नाम से बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कराया जा रहा है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)