नौदीप कौर को हाईकोर्ट से मिली जमानत,बाहर आने का रास्ता साफ
जेल में बंद एक्टिविस्ट नौदीप कौर को शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।
मालूम हो कि नौदीप कौर 12 जनवरी से ही करनाल जेल में बंद थी।
नौदीप की गिरफ्तारी और हिरासत में अत्याचार की खबरों पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था।नौदीप कौर पर तीन एफआईआर दर्ज किये गये थे।जिनमें से दो एफआईआर में नौदीप को पहले ही जमानत मिल गई थी।ऐसे में आज के फैसले के बाद उनके बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।
इससे पहले 23 वर्षीय नौदीप कौर ने हाईकोर्ट में अपनी जमानत याचिका में आरोप लगाया था कि जनवरी माह में हरियाणा के सोनीपत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाने में उनके साथ बुरी तरह मारपीट की थी।नौदीप ने यह भी आरोप लगाया था कि कानून के खिलाफ जा कर उनका मेडिकल जांच भी नही किया गया था।
वही पुलिस का आरोप था कि नौदीप कौर ने एक कंपनी का घेराव कर पैसे की मांग कर रही थी और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो भीड़ को उकसा कर पुलिस पर हमला करवाया,जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गये थे।
मजदूरों के हक में आवाज उठाने वाले मजदूर अधिकार संगठन के अध्यक्ष शिव कुमार व सदस्य नौदीप कौर की जमानत मामले में सुनवाई के दौरान डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि किसानों के हक के नाम पर यह उद्योगों से उगाही का काम कर रहे हैं। यह बात नौदीप कौर ने अपने बयान में मानी है। हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित करते हुए मेडिको लीगल परीक्षण रिपोर्ट तलब की थी।
. वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)