ग्रेटर नोएडा में ओप्पो मोबाइल के गोदाम में भीषण आग, दर्जनों कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया
ग्रेटर नोएडा में शनिवार शाम ओप्पो मोबाइल फ़ोन के गोदाम में भीषण आग लगने से सैकड़ों कर्मचारी फंस गए।
वर्कर्स यूनिटी को एक वर्कर ने वीडियो भेज कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में कंपनी परिसर में घने धुएं के बादल देखे जा सकते हैं।
वर्कर ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि शाम को सारे कर्मचारी कंपनी में अपनी शिफ़्ट का काम पूरा कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी धुआं उठना शुरू हुआ, जिससे अफ़रातफरी का माहौल पैदा हो गया।
एनडीटीवी की ख़बर के अनुसार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में स्थित फ़ोन कंपनी के गोदाम में भयंकर आग लग गई।
दमकल विभाग के कर्मियों ने गोदाम के अंदर फंसे दर्जनों कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
धुएं से आस पास की फ़ैक्ट्रियों को भी अपने आगोश में ले लिया और पूरे इलाक़े में डर का माहौल पैदा हो गया था।
ख़बर लिखे जाने तक अभी नुकसान का अंदाज़ा नहीं लग पाया है। ये भी पता नहीं चला है कि इस घटना में कोई कर्मचारी घायल हुआ है या नहीं।
आग लगने की सूचना पर दमकल की 15 गाड़ियां भेजी गईं लेकिन आग इतनी बेकाबू हो गई थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी।
ग़ौरतलब है कि ओप्पो मोबाइल कंपनी का ग्रेटर नोएडा में यह सबसे बड़ा प्लांट है।
इससे पहले 25 अक्टूबर में नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित इंक बनाने वाली फ़ैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।