साहिबाबाद में अब ऑटो गियर कंपनी के 186 मजदूरों की ‘काम से छुट्टी’
लेऑफ के बहाने मजदूरों को नौकरी से निकालने का सिलसिला पूरे देश में तेज हो गया है, जिससे मजदूरों को कम पगार में भर्ती कर अपनी शर्तों को थोप सकें।
इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में अब ऑटो गियर कंपनी के 186 मजदूरों की काम से छुट्टी हो गई। लॉकडाउन के बाद मंदी का हवाला देकर अचानक ले ऑफ का नोटिस जारी कर दिया गया है।
साहिबाबाद की साइट-4 स्थित ऑटो गियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी रोजाना की तरह सोमवार को कंपनी पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने गेट के अंदर ही नहीं जाने दिया। सबको बाहर चस्पा किए नोटिस को देखकर घर वापस जाने को कह दिया।
गेट पर लगे लेऑफ नोटिस में लिखा था, ‘उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम 1957 नियम के अंतर्गत कंपनी के 192 में से 186 कर्मचारियों को ले ऑफ नोटिस (बैठकी) दिया जा रहा है। काम बंदी के चलते मंदी का असर कंपनी की आर्थिक स्थितियों पर पड़ा है। जिसके चलते 186 कर्मचारियों को ले ऑफ नोटिस दिया गया है।
- क्या एटलस मालिकों के बीच झगड़े में तबाह हुए साइकिल गढ़ने वाले सैकड़ों कर्मचारी?
- वर्कर्स यूनिटी हेल्पलाइन के मार्फ़त प्रवासी मज़दूरों को 8.5 लाख रु. की मदद पहुंचाई गई
कंपनी के कर्मचारी विनोद राय ने वर्कर्स यूनिटी को बताया, ‘कंपनी में 200 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं और 186 कर्मचारी स्थायी हैं।
कंपनी ने लेऑफ रविवार की शाम को ही कर दिया था, लेकिन सूचना नहीं दी। सोमवार को जब सभी कर्मचारी रोज़ाना की तरह अपने काम पर लौटे तो पता चला।
क्या वास्तव में मंदी ही कारण है लेऑफ का? नहीं, साहिबाबाद में ऑटो गियर की तीन और कंपनियां चल रही हैं, उन्हें नहीं बंद किया है, इस कंपनी को बंद करने का कारण मंदी बता रहे हैं, कंपनी प्रबंधन हमसे किसी तरह की कोई बात करने को भी राज़ी नहीं है, विनोद राय ने कहा।
हालात को देखकर मज़दूर संघ के सेक्रेटरी महेश सिंह कहते हैं ‘सरकार ने हमें पूरी तरह तोड़ दिया है। प्रशासन से भी कोई उम्मीद नहीं है हमें, वैसे भी कोई सुनवाई कहां हो रही है! एटलस को ही देख लीजिए इतनी बड़ी कंपनी ने अचानक से कर्मचारियों को लेऑफ कर सड़क पर ला दिया, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है।
- एटलस 60 साल पुरानी कंपनी थी, अचानक ताला लगा 700 मज़दूरों को बाहर कर दिया, ज़िम्मेदार कौन?
- यूपी श्रमायुक्त का फरमान, मालिक सैलरी न दे तो न FIR होगी, न कोई कार्यवाही, न कोई कानूनी मदद
श्रम विभाग से मदद नहीं लेते हैं? वो मजदूरों की नहीं, कंपनियों की सेवा कर रहे हैं। गाजियाबाद के श्रम अधिकारियों के पास समस्या लेकर जाओ तो वे कहते हैं कि मीडिया को खबर क्यों करते हो। उनका मतलब कुछ भी हो, किसी को पता न चले, बोलो मत। वर्कर्स यूनिटी के सवाल पर महेश सिंह बोले।
मज़दूर-कर्मचारी नेता कहते हैं, सरकार की सरपरस्ती में श्रम कानून खत्म से हो चुके हैं, बेखौफ होकर मजदूरों को निकालने का सिलसिला इसी वजह से चल रहा है।
ऑटो गियर कंपनी से पहले नामचीन साइकिल कंपनी एटलस ने अपने 700 कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए बैठा दिया। एटलस प्रबंधन ने भी मंदी का हवाला दिया।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)