मजदूरों की मांग के आगे झुकी असम सरकार, बिना पहचान पत्र भी हो सकेगा वैक्सीनेशन
चाय बागान क्षेत्रों में पहचान पत्र नहीं रखने वाले मजदूरों/नागरिकों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन शुरू होने की राह साफ हो गई है।
यह मांग बागान मजदूर लंबे समय से कर रहे थे जिसे आखिरकार असम सरकार ने मान लिया है।
गौरतलब है कि यह मांग कई क्षेत्रीय संघ और संगठन भी कर रहे हैं।
अब कार्यस्थल/औद्योगिक क्षेत्र/मजदूर वर्ग के नजदीक में साइट पर ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन को हरी झंडी दिए जाने का फैसला चाय बागान मजदूरों की बेहतरी की दिशा में एक जरूरी जीत है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)