सीएमआईई: कोरोना की दूसरी लहर ने छीना 1 करोड़ लोगों का रोजगार, 97% परिवारों की आय घटी
कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने एक करोड़ लोगों का रोजगार छीन लिया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के सीईओ महेश व्यास ने यहा जानकारी साझा की है।
महेश व्यास ने कहा कि शोध संस्थान के आंकलन के अनुसार, बेरोजगारी दर अप्रैल में 8 प्रतिशत तो वहीं मई में 12 प्रतिशत रही। इसका मतलब यह निकलता है कि इस दौरान करीब एक करोड़ लोग बेरोजगार हो गए।
सीएमआईए के अनुसार, रोजगार जाने का मुख्य कारण कोरोना की दूसरी लहर है। अर्थव्यवस्था में कामकाज सुचारू होने के साथ कुछ हद तक समस्या का समाधान हो जाने की उम्मीद है। लेकिन यह पूरी तरह से नहीं होगी।
व्यास के अनुसार जिन लोगों ने नौकरी गंवाई है, उन्हें नया रोजगार तलाशने में दिक्कत हो रही है। असंगठित क्षेत्र में रोजगार तेजी से सृजित होते हैं, लेकिन संगठित क्षेत्र में अच्छी नौकरियों के आने में थोड़ा समय लगता है।
गौरतलब है कि पिछले साल लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी दर 23.5 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर तक चली गयी थी।
कई विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर चरम पर पहुंच चुकी है। अब राज्य धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील देते हुए आर्थिक गतिविधियों की अनुमति देना शुरू करेंगे।
व्यास ने आगे बताया कि 3-4 प्रतिशत बेरोजगारी दर को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सामान्य माना जाना चाहिए। इससे यह पता चलता है कि स्थिति ठीक होने में समय लग सकता है।
बता दें कि सीएमआईई ने अप्रैल में 1.75 लाख परिवार का देशव्यापी सर्वे का काम पूरा किया था। इससे पिछले एक साल के दौरान आय सृजन को लेकर चिंताजनक स्थिति सामने आई है।
सर्वे में शामिल परिवार में से केवल 3 प्रतिशत ने आमदनी बढ़ने की बात कही। 55 प्रतिशत ने आय कम होने की बात कही। वहीं 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी आय पिछले साल के बराबर बनी हुई है।
व्यास का कहना है कि अगर महंगाई दर को समायोजित किया जाए तो हमारा अनुमान है कि देश में 97 प्रतिशत परिवार की आय महामारी के दौरान कम हुई है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)