पानीपत: बल्ब फैक्ट्री में भीषण आग, दीवार और लेंटर के उड़े परखच्चे
पानपीत जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में एलईडी लाइट बनाने वाली एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग इतनी ज्यादा विकराल थी कि फैक्ट्री के पीछे की तरफ दीवार और छत के लेंटर भी ढह गए।
गनीमत ये रही है कि जब हादसा हुआ तब फैक्ट्री के अंदर कोई नहीं था। इस वजह से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग की सूचना मिलने पर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की वजह से लोग अपने घरों के बाहर निकल आए।
आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
फैक्ट्री मालिक गौरी शंकर सहगल ने बताया कि देर रात चौकीदार फोन कर उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी जिसके बाद में मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग से लगभग 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वो तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि एलईडी बनाने की सभी मशीनें विदेश से मंगाई थीं। वहीं उनका कुछ माल बनकर तैयार था। आग लगने से उनका सब माल और मशीनें जलकर खाक हो गई। फैक्ट्री की इमारतें भी गिर चुकी है। अभी तक कुल नुकसान का एस्टीमेट नहीं बनाया है लेकिन आशंका है कि करीब 5 से 6 करोड़ रुपये का उनका नुकसान हुआ है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)