बोकारो: बंद खदान के तालाब में मिला 4 दिनों से लापता मजदूर का शव, चेहरे पर दिखे जख्म के निशान और दोनों हाथ थे बंधे
By राजेश कुमार
बोकारो थर्मल। सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना स्थित बंद खदाने में जमे पानी से शुक्रवार की सुबह कथारा मोहली बांध निवासी 42 वर्षीय मजदूर का शव बोकारो थर्मल पुलिस ने बरामद किया है। मृतक मजदूर का दोनो हाथ बंधा हुआ था। तथा चेहरे पर भी जख्म के निशान थे।
मृतक मजदूर सोमवार को बोकारो थर्मल के जनता नगर मदीना मस्ज़िद स्थित मथुरा शर्मा के आवास में काम करने आया था तथा कार्य समाप्ति के बाद लगभग 8 बजे रात्रि मृतक मजदूर घर के लिए निकला था।
परंतु वह घर नहीं पहुंचा अंततः परिजनों ने लापता होने से संबंधित शिकायत आवेदन बुधवार को बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को दे करवाई की मांग किए थे।
इस संबंध में घटना स्थल पहुंचे बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने कहे कि लापता मजदूर की तलाश उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर की जा रहीं थी।
इसी बीच शुक्रवार की सुबह गोविंदपुर सीसीएल खदान के तालाब में शव होने की सूचना मिली जांच व शिनाख्त के दौरान उक्त शव कथारा मोहली बांध निवासी सुभाष गोप की हैं।
उन्होंने कहा कि प्रथम जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मृतक मजदूर के साथ एक महिला कर्मी भी काम कर रहीं थी और दोनों कार्य समाप्ति के बाद सोमवार की रात्रि एक साथ मथुरा शर्मा के घर से निकले थे। कहे की मृतक मजदूर के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड निकाला जाएगा। ताकि हत्या की इस गुत्थी को सुलझाई जा सके।
.
मृतक मजदूर की पत्नी गीता देवी ने बताया कि उसका एक 15 वर्षीय पुत्र बसंत यादव के अलावे दो पुत्रियां हैं। घर में यहीं अकेला कमाने वाले थे। शव मिलने के बाद परिजनों में शोक व्याप्त हैं एवं रो रो कर बुरा हाल हैं।
वहीं घटना स्थल पहुंचे बांध पंचायत के मुखिया तुलसी यादव ने कहा कि इस हत्या कांड का उद्भेदन पुलिस जल्द करें। अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करेंगे। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)