106 साल के कन्हैया लाल 61वें बार जीते रेलवे यूनियन का चुनाव
उत्तर प्रदेश गोरखपुर के कन्हैया लाल गुप्ता को 61वीं बार एनई रेलवे मजदूर यूनियन (North Eastern Railway Mazdoor Union (NERMU)) का महामंत्री चुना गया है।
106 वर्षीय कन्हैया लाल गुप्ता नरमू दफ्तर को ही अपना घर मानते हैं और रेल में काम कर रहे कर्मचारियों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। उन्हें लगातार 61वीं बार महामंत्री चुना गया है।
नौकरी से लेकर अबतक का सफर 106 वर्षीय कन्हैया लाल गुप्ता ने सन् 1946 में रेलवे में नौकरी ज्वाइन की थी।
1981 में हुए थे रिटायर
रेलवे में शामिल होने के कुछ समय बाद ही वह एनई रेलवे मजदूर यूनियन (NERMU) से जुड़ गए। वह हर साल महासचिव के पद के लिए चुनाव में खड़े हुए हैं।
वो 1981 में रेलवे की नौकरी से रिटायर हुए, लेकिन रेलवे यूनियन के सदस्यों के हक के लिए हमेशा खड़े रहे। कन्हैया को अपनी नौकरी के दौरान चार बार सेवा से बर्खास्त किया गया।
ये भी ज़रूर पढ़ें-
- 60 साल के Swiggy डिलीवरी ब्वॉय, रोज़ाना चलाते हैं 50 किमी साइकिल, तब जाकर जलता है चूल्हा
- Stalwart farm leader Ghulam Md Jaula passes away aged 84
साथ ही उन्हें एक महीने के लिए जेल भी भेजा गया। इसके बावजूद भी कन्हैया लाल गुप्ता ने ट्रेड यूनियन का साथ नहीं छोड़ा।
इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार NERMU के सदस्य 106 वर्षीय कन्हैया लाल गुप्ता का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज बुक में दुनिया के सबसे पुराने सक्रिय ट्रेड यूनियन नेता के रूप में दर्ज कराने की तैयारी में लगे हुए हैं।
उनसे जब पूछा गया कि उन्हें यूनियन में काम करने का मन और जज्बा कहां से मिलता है तो उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश नारायण से उन्हें प्रेरणा, अनुशासन और नैतिक शक्ति मिलती है। जिनके साथ कन्हैया ने भी काम किया है।
सादा भोजन है पसंद
एनई रेलवे मजदूर यूनियन (NERMU) के महामंत्री कन्हैया की दिनचर्या की बात करें तो वह रोजाना 3 बजे उठ जाते हैं। वह खाने में दो रोटी और थोड़ी सी दाल लेते हैं, जिसमें कोई मसाला नहीं होता।
ये जानकारी NERMU के एक सदस्य ने बताई। बता दें, यूनियन के महामंत्री गुप्ता ने पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नाडीज के साथ भी काम किया हुआ है।
NERMU के सदस्यों का कहना है कि इतनी आयु होने के बाद भी कन्हैया लाल गुप्ता की याददाश्त बहुत तेज है। वह समय के बहुत पक्के हैं और इसमें समय से जल्दी उठना, दिन भर काम करना और आधी रात के आसपास सोना शामिल है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)