अमेरिका के 40% कर्मचारी नौकरी छोड़ने की कर रहे हैं तैयारी, जानिए क्या हैं कारण
अमेरिका में इस साल हर महीने 40 लाख से अधिक लोगों ने नौकरी छोड़ी है। नए शोध रिपोर्ट का कहना है कि कर्मचारियों में नौकरी छोड़ने का यह रिकॉर्डतोड़ चलन जल्द रुकता हुआ नहीं दिखता है।
पिछले सप्ताह McKinsey and Co में प्रकाशित एक रिपोर्ट में पाया गया की लगभग 40 फीसदी अमेरिकी कर्मचारी अगले 3 से 6 महीनों में अपनी नौकरी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
कंपनी ने फरवरी और अप्रैल के बीच में 13,382 लोगों का सर्वेक्षण किया जिसमें से 6,294 अमेरिकी थे, जिसके आधार पर यह रिपोर्ट बनाई गई।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
CNBC में आई खबर के अनुसार सर्वे के दौरान कर्मचारियों से नौकरी छोड़ने के कारणों पर भी बात की गई। कर्मचारियों का कहना था कि कहीं कम वेतन तो, कहीं काम करने के ढंग में लचीलापन न होने के कारण उन्हें काम छोड़ना पड़ा। साथ ही उनका कहना है कि रियर में उन्नति के कुछ अवसर भी बाद जाते हैं।
McKinsey and Co ने छह देशों के 2,800 से अधिक लोगों से भी बात कर ये जानने की कोशिश भी की कि पिछले दो वर्षों में अपनी फुल-टाइम नौकरी छोड़ दी है, वो कर्मचारी कहा गए हैं।
इन छह देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर, भारत और इंग्लैंड शामिल हैं।
आधे वर्करों ने बदला अपना उद्योग
रिपोर्ट में पाया गया कि रोज़गर छोड़ने वाले लगभग 48 फीसदी कर्मचारी किसी अन्य उद्योगों में नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं।
सर्वे में पाया गया हैं कि कुछ उद्योग ऐसे हैं जिनमें नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।
उपभोक्ता/रिटेल और फाइनेंस/बीमा के क्षेत्रों में नौकरी छोड़ने वाले वर्करों में से 60 फीसदी से अधिक लोगों ने उद्योग या अपनी लाइन ही बदल दी या काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया।
वहीं स्वास्थ्य, देखभाल और शिक्षा के क्षेत्रों में नौकरी छोड़ने कर्मचारियों में यह आंकड़ा 54 फीसदी था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन लोगों ने हाथ में नई नौकरी के बिना नौकरी छोड़ दी, उनमें से आधे (47 फीसदी) ने कार्यबल में लौटने का विकल्प चुना।
- यूपी श्रमायुक्त का फरमान, मालिक सैलरी न दे तो न FIR होगी, न कोई कार्यवाही, न कोई कानूनी मदद
- चोर दरवाज़े से श्रम क़ानून बदलने वाली मोदी सरकार ने अब खुल कर हमले का बिगुल बजा दिया है
लेकिन केवल 29 फीसदी पारंपरिक, फुल-टाइम नौकरी पर वापस गए। ये आंकड़े मार्च में किये गए 600 अमेरिकी वर्करों के सर्वेक्षण से आते हैं, जिन्होंने स्वेच्छा से नौकरी छोड़ दी थी।
शेष 18 फीसदी लोगों को या तो अस्थायी, गिग या पार्ट-टाइम काम के माध्यम से कम घंटों के साथ एक नई नौकरी मिली या उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया।
व्हाइट हाउस ने अप्रैल में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि अधिक लोग अपने स्वयं के मालिक बनना पसंद कर रहे हैं।
महामारी के दौरान, अकेले 2021 में लगभग 54 लाख नए आवेदनों के साथ, नए व्यावसायिक आवेदनों में 30 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)