प्रयागराज में सफाई मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
इलाहाबाद के प्रयागराज में सफाई मजदूर एकता मंच संबद्ध एक्टू ने गुरुवार को पत्थर गिरिजाघर धरना स्थल पर सफाई मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सफाई मजदूर एकता मंच के अध्यक्ष राम सिया ने कहा कि नगर निगम में स्वस्थ विभाग में सफाई के काम में लगे सफाई कर्मचारी ड्राइवर, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों का हर तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है।
ये भी ज़रूर पढ़ें-
- मुंडका में दर्दनाक हादसा, सीवर की सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत
- सेप्टिक टैंक की सफाई में 2017 से अब तक 347 सफाई कर्मचारी हुए ‘शहीद’
उनका कहना है कि जहां एक तरफ दुनिया के तमाम देशों में सफाई का काम समाज के स्वस्थ के लिए सबसे जरूरी और नियमित चलने वाला काम है उसके लिए दुनिया के तमाम देश सफाई के काम में लगे कर्मचारियों को उच्च पदों के अधिकारियों से भी ज्यादा वेतन और सुविधाएं देते हैं, लेकिन भारत में सफाई के काम में लगे कर्मचारियों को सबसे खराब स्थिति है।
इतना ही नहीं सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन से भी से बहुत कम वेतन में काम करना पड़ता है।
यूनियन का आरोप है कि बड़ी संख्या में कर्मचारी ठेका और आउटसोर्सिंग के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें सामाजिक सुरक्षा फण्ड, बीमा, ई एस आई साप्ताहिक अवकाश लम्बे जूते,मास्क, दस्ताने कुछ भी नहीं मिलता है।
सफाई मजदूर एकता मंच के महामंत्री संतोष ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता पर जोर है और प्रयागराज में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है बावजूद उसके स्वच्छता के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश के जिले बहुत पीछे दिखाई देते हैं।
स्वच्छता में प्रयागराज नंबर वन हो सके इसके लिए जरूरी है कि स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों की समस्याओं को तत्काल हल किया जाए ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की लड़ाई में हम अपना योगदान दे सकें।
ये भी ज़रूर पढ़ें-
- नहीं रुक रही सफाईकर्मियों की मौत, दिल्ली में सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी
- AAP: विधायक को हाथ से नाले की सफाई करना पड़ा भारी, अनुसूचित जाति आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिया FIR का निर्देश
उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कई जिलों में मिल रहा न्यूनतम वेतन 12400 प्रयागराज में भी दिया जाए । कर्मचारियों की समस्याएं प्रशासन हल नहीं करता है तो हम एक बड़े जन आंदोलन की ओर जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के उपाध्यक्ष अशोक ने किया।
कार्यक्रम में एक्टू के प्रदेश सचिव कॉमरेड अनिल वर्मा, अशोक प्रेमचंद ,संतोष कुमार ,अनिल बाल्मीकि ,रूपा ,सोतीलाल, धर्मी, अच्छेलाल, आरवाईए के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य आदि सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)