HCL के 13 ठेका मज़दूरों की कार्यबहाली का हुआ समझौता

HCL के 13 ठेका मज़दूरों की कार्यबहाली का हुआ समझौता

लंबे संघर्ष और 7 दिनों की बेमियादी अनशन के बाद राजस्थान झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की सहायक कंपनी एमएमपीएल से निकले गए 13 मज़दूरों की कार्यबहाली के समझौते के साथ आंदोलन को समाप्त कर दिया है।

ज्ञात हो कि एचसीएल की सहायक ठेका कंपनी एमएमपीएल ने काफी समय से काम कर रहे 13 मज़दूरों को निकाल दिया था।

जिससे आक्रोशित मज़दूर कार्यबहाली की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से कोलिहान माइंस की गेट पर धरना दे रहे थे।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

प्रबंधन की हठधर्मिता से समाधान न निकालने और धरने के तीन माह पूरे होने पर 13 अगस्त से मज़दूरों ने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया था।

आंदोलन के अनशन में बदल जाने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ।

प्रबंधन और मज़दूरों के बीच समझौता सम्पन्न

इस बीच अनशन पर बैठे ठेका मज़दूर रूपचंद के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही थी, तब प्रशासन की पहल पर समझौता वार्ता शुरू हुई।

अंत में अनशन के सातवें दिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के समक्ष कंपनी प्रबंधन और मज़दूरों के बीच समझौता सम्पन्न हुआ।

निकले गए समस्त 13 मज़दूरों को कार्य पर वापस लेने की सहमति बनने के बाद आंदोलन को खत्म करने की घोषणा की गई।

अनशन पर बैठे ठेका मज़दूरों को सीआई विनोद सांखला, पार्षद लीलाधर सैनी व कंपनी के प्रबंधक प्रशांत शर्मा ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और जल्द ही काम पर वापस लेने का आश्वासन दिया है।

hcl

प्रबंधक प्रशांत शर्मा ने बताया कि जल्द ही कार्य के अधिकता को देखते हुए कंपनी मज़दूरों की भर्ती करेगी। उसमें पूर्व में हटाए गए 13 मज़दूरों को वरीयता दी जाएगी।

इन्हें जल्द ही कार्य पर ले लिया जाएगा। कंपनी द्वारा वापस लेने की सहमति देने के बाद आंदोलन को खत्म करने की घोषणा हुई।

उग्र आंदोलन करने की दी थी चेतावनी

इससे पूर्व खेतड़ी नगरपालिका के पार्षदों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कंपनी द्वारा मांगे नहीं माने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

जिसके बाद प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन से बात कर जल्द अनशन को खत्म कराने के निर्देश दिए थे।

इस मौके पर सीआई विनोद सांखला, पार्षद लीलाधर सैनी, पार्षद हरमेंद्र चनानिया, हरीश मिश्रा, राधेश्याम, शिवलाल सैनी, लीलाधर जांगिड़, दीनबंधु झा, दीनानाथ सहित अनेक लोग मौजूद थे।

(साभार मेहनतकश)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

WU Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.