अमेज़न के मालिक को सिर्फ मुनाफे से मतलब, तिकड़म कर वर्करों के सेफ़्टी प्रस्ताव को गिराया
Amazon के वर्करों की सुरक्षा और बेहतर काम करने की परिस्थितियों के लिए निवेशकों द्वारा प्रस्तावित 15 संकल्पों को कंपनी के शेयरधारकों ने सिरे से खारिज कर दिया है।
शेयरधारकों ने बुधवार को सभी प्रस्तावों के खिलाफ मतदान किया जिनमें सभी प्रस्ताव मजदूर अधिकारों और पर्यावरण मुद्दों पर आधारित थे।
साथ ही सभी संकल्पों में कंपनी के वर्करों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को मुख्य मुद्दा बनाया गया था।
अमेज़न के बोर्ड ने अपने सभी शेयरधारक से प्रस्तावों के खिलाफ मतदान करने की सिफारिश की थी।
The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार निवेशक कार्यकर्ता समूह ट्यूलिपशेयर — जिसने संकल्प पत्र प्रस्तावित किया था– के सीईओ और संस्थापक आनत्वान आरगूज़ ने कहा, ” हालांकि हमें इस बात का बहुत दुःख है कि हमारा प्रस्ताव आज पारित नहीं हुआ। लेकिन अभी तो ये वर्करों की लड़ाई की शुरुआत है।”
- अमेरिकाः कारपोरेट का क्रूर चेहरा, बवंडर में भी नहीं जाने दिया घर, अमेजॉन के 7 वर्कर समेत 15 की मौत
- संगठित प्रचार अभियान के बाद दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अमेजॉन ने मज़दूरों के आगे घुटने टेके
वोट के आंकड़ों का नहीं किया खुलासा
उन्होंने कहा कि अमेज़न ने यह नहीं बताया कि कितने वोटों की कमी की वजह से प्रस्ताव को खारिज किया गया है।
उन्होंने बताया, “इस सप्ताह प्रमुख शेयरधारकों के साथ हमारी सकारात्मक बातचीत के आधार पर, हमारे पास यह मानने का हर कारण है कि हमारे प्रस्ताव को मजबूत समर्थन मिला है। परिणाम प्रकाशित होने के बाद, हम अमेज़न में बेहतर काम करने की स्थिति के लिए लड़ाई जारी रखने के हमारे विकल्पों पर विचार करेंगे।”
अमेज़न के बोर्ड ने गुपचुप तरीके से शेयरहोल्डरों को यह संदेश पहुंचाया था कि जो मांगें की जा रही हैं उनके ऊपर वह पहले ही गहराई से काम कर चुके हैं और अब उसमें बदलाव की कोई जरुरत नहीं है।
ऐतिहासिक रूप से शेयरधारकों ने बोर्ड की सिफारिशों के मुताबिक ही मतदान किया है।
कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस कुल वोट का 12.7% नियंत्रित करते हैं।
फ़ेसबुक मालिक जुकरबर्ग के ख़िलाफ़ प्रस्ताव
फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के शेयर धारकों ने भी कंपनी के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के अत्याधिक नियंत्रण को कम करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया।
लेकिन बुधवार को घोषित प्रारंभिक परिणामों के आधार पर 12 प्रस्तावों में से किसी को भी 30% से अधिक समर्थन नहीं मिला।
एकतरफा परिणाम काफी हद तक कंपनी में अपनी बहुमत हिस्सेदारी के माध्यम से जुकरबर्ग की तगड़ी पकड़ को दर्शाता है।
जुकरबर्ग और कंपनी के बोर्ड के अन्य आठ निदेशकों को भी अपनी भूमिकाओं में बने रहने के लिए 90% से अधिक समर्थन प्राप्त हुआ।
मेटा स्टॉक के मालिक न्यूयॉर्क के एक प्रमुख पेंशन फंड ने कहा कि वे विरोध में निदेशकों के खिलाफ मतदान करेंगे, इसके कुछ ही दिनों बाद शानदार समर्थन आया।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)