बेलसोनिका में यूनियन से मदद मांगने गए 7 नीम ट्रेनीज को बिना कारण निकाला
हरियाणा के आईएमटी मानेसर में स्थित बेलसोनिका कंपनी में प्रबंधन ने बिना किसी नोटिस के 7 नीम ट्रेनी मज़दूरों को बर्खास्त कर दिया है। कंपनी प्रबंधन ने इन सभी मज़दूरों को अनुशासनहीनता का आरोप लगा कर काम पर आने से मना कर दिया है।
नौकरी से निकाले जाने वाले मज़दूर ने वर्कर्स यूनिटी को बताया कि हर महीने की 7 तारीख तक वेतन आ जाता था, लेकिन इस महीने 18 तारीख तक भी नहीं आया था।
इस सम्बन्ध में 40 नीम ट्रेनियों ने एक विरोध प्रदर्शन का भी आयोजन किया था। इसके बाद भी प्रबंधन ने मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
एक अन्य मज़दूर ने बताया कि जब प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आया, तो सभी वर्करों ने HR डिपार्टमेंट के अधिकारियों से मिल कर बात करने के प्रयास किया। उन्होंने कर्मचारियों की सैलरी आने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
- मानेसर : बेलसोनिका यूनियन के खिलाफ “झूठा पत्र” न लिखने पर गार्ड को नौकरी से निकाला
- मानेसर: “बेलसोनिका प्रबंधन की तानाशाही से तंग आकर मज़दूरों ने किया काम बंद”
उनका कहना है कि जब कहीं से भी समस्या का समाधान नहीं निकला तो उन्होंने बेलसोनिका यूनियन के सदस्यों को अपनी समस्या बताई। इससे पहले कि यूनियन कुछ कर पाती प्रबंधन ने उन्हें नौकरी से ही निकाल दिया।
वहीं बेलसोनिका यूनियन के सदस्यों का कहना है कि 40 नीम ट्रेनीज में से केवल जो 7 मज़दूर यूनियन से मिलने आये थे उनको प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में बेलसोनिका फैक्ट्री के गेट पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को बेलसोनिका यूनियन के खिलाफ पत्र न लिखने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)