भिलाई स्टील प्लांट: काम के दौरान मजदूर के सीने में उठा दर्द, गाड़ी से गिरा, अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में आज सुबह एक मज़दूर की काम के दौरान मौत हो गयी।
News18 की खबर के अनुसार मृतक रूपलाल देवांगन के सीने में तेज दर्द उठा और वो सामान उठाने वाली गाड़ी (cargo vehicle) से नीचे गिर गया।
प्लांट में काम कर दूसरे मज़दूरों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
रूपलाल भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 7 में कार्यरत था।
नहीं रुक रहा मज़दूरों की मौत का सिलसिला
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में संचालित स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेट (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट यूनिट में लगातार हादसे हो रहे हैं।
इससे पहले जून महीने की शुरुआती हफ्ते में ही चार बड़े हादसे हुए हैं, जिसमें दो मज़दूरों की मौत हो गई थी और सात मज़दूर घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने में प्रबंधन नाकाम साबित हो रहा है।
10 जून को प्रबंधन के खिलाफ शुक्रवार को मजदूर यूनियन ने जमकर हंगामा किया था।
भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के जोरातराई गेट पर CITU के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था।
भिलाई स्टील प्लांट में बीते गुरुवार को SMS (स्टील मेल्टिंग शॉप)-2 के कन्वर्टर क्रमांक 01 में लांस ड्राइव रिड्यूसर का चेन स्लिप हो गया।
चेन स्लिप हो कर वहां काम कर रहे एमजे इंटरप्राईजेस के ठेका मज़दूर अर्जुन साहू के सिर पर गिर गई थी, जिससे अर्जुन की मौत हो गई थी।
इससे पहले एक जून को भी पुरैना निवासी राहुल उपाध्याय की मौत प्लांट में काम करने के दौरान हुए हादसे में हुई थी।
इतना ही नहीं इसी महीने 3 व 4 जून को लगातार दो हादसों में सात मजदूर झुलस गए थे।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)