गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फ़ोट, चार की मौत, दर्जनों घायल
देश में औद्योगिक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। दिल्ली के मुंडका की फैक्ट्री में भीषण आगजनी के बाद अब गुजरात के वडोदरा की एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फट गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
समाचार के अनुसार, गुरुवार को वडोदरा के नांदेसरी जीआईडीसी में दीपक नाइट्रेट में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई।
घटना में 15 लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से चार को या तो मृत घोषित कर दिया गया या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया कि धमाका एक बॉयलर में हुआ था।
इसके बाद आग पूरे प्लांट में फैल गई और इसकी चपेट में आकर दो अन्य बॉयलर भी फट गए। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मुंडका अग्निकांडः 27 मज़दूरों की मौत का कौन है ज़िम्मेदार?
किन कारणों से ये हादसा हुआ, अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके की आवाज दस किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है, लोग काफी डर गए हैं।
हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें धुएं का बड़ा गुबार आसमान में दिख रहा है। बीच-बीच में आग की लपटें भी दिखाई पड़ रही हैं।
इस घटना में जिन लोगों की जान चली गई और जो घायल हुए हैं उनमें श्रमिक के अलावा कुछ वैसे लोग भी शामिल हैं, जो विस्फोट के समय उस इलाके से गुजर रहे थे।
मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच ने मीडिया को बताया, ‘‘चार लोगों की या तो जलने के कारण या विस्फोट से संबंधित किसी वस्तु से चोट लगने से मौत हो गई। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।”
(संपादन के साथ मेहनतकश से साभार)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)