एडीआर : बीजेपी देश की सबसे अमीर पार्टी, छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 76.7 फ़ीसदी हिस्सेदारी बीजेपी की
असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि छह राजनीतिक दलों ने साल 2022-23 की अपनी आय घोषित कर दी है. जो 3077 करोड़ रुपये है. इसमें से लगभग 2361 करोड़ रुपये बीजेपी की आय है.
एडीआर के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 76.7 फ़ीसदी हिस्सेदारी बीजेपी की है.
कांग्रेस ने 452.375 करोड़ रुपये की आय घोषित की है जो इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर है. ये राशि छह दलों की कुल आय का 14.70 फ़ीसदी है.
कांग्रेस के अलावा बीएसपी, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपल्स पार्टी और सीपीआई(एम) ने अपनी आय घोषित की है.
एनडीआर के अनुसार वित्तीय साल 2021-22 और 2022-23 के बीच बीजेपी की आय में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है. साल 2021-22 में पार्टी की आय 1917.12 करोड़ थी जो 2022-23 में बढ़ कर 2360.844 करोड़ हो गई.
इसी तरह आम आदमी पार्टी की आय साल 2021-22 में 44.53 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2022-23 में 85.17 करोड़ हो गई जो 91.23 फ़ीसदी का उछाल है.
कांग्रेस ने बताया है कि उसकी आय 452.375 करोड़ थी लेकिन कुल खर्च 467.135 करोड़ रहा.
वहीं बीजेपी ने बताया कि उसकी आदमनी 2022-23 में 2360.844 करोड़ रुपये थी लेकिन खर्च 1361.684 करोड़ रुपये है.
एडीआर के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022 -23 के बीच बीजेपी की आय में काफी इजाफा हुआ है. साल 2021 – 22 में पार्टी की आय 1917.12 करोड़ थी जो 2022 -23 में बढ़कर 2360.844 करोड़ हो गई.
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)