कांग्रेस: ‘हमारे तीन खातों से आयकर विभाग ने निकाले 65 करोड़ रुपये’
बीते शनिवार को कांग्रेस पार्टी के अकाउंट फ्रीज़ होने के बाद पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने नए आरोप लगाए हैं.
अजय माकन ने बताया है कि ‘मंगलवार को आयकर विभाग ने बैंकों को कांग्रेस, इंडियन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के खातों से 65 करोड़ रुपये से अधिक सरकार को ट्रांसफ़र करवाने के निर्देश दिए हैं’.
अजय माकन ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘ इनमें से पाँच करोड़ रुपये इंडियन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के बैंक खाते से लिए गए हैं और बाकी 60.25 करोड़ रुपये इंडियन नेशनल कांग्रेस के खाते से हैं ‘.
अजय माकन ने आगे कहा कि ‘राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के लिए इनकम टैक्स भरना ज़रूरी नहीं है और बीजेपी भी कोई आयकर नहीं भरती है’.
उन्होंने सवाल किया, “फिर कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की ये मांग क्यों?”
अजय माकन ने बताया कि इनकम टैक्स अपीलीय ट्राइब्यूनल में इस मामले पर आज कांग्रेस ने अपना पक्ष रखा है और इसकी सुनवाई कल भी जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि जिस चंदे पर सवाल किया जा रहा है वो आईवाईसी और एनएसयूआई के क्राउडफंडिंग अभियानों सहित कई ज़मीनी प्रयासों के बाद जुटाया गया था.
अजय माकन ने कहा कि ये परिस्थिति देश में लोकतंत्र को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. ‘क्या ये ख़तरे में है?’ उन्होंने कहा कि पार्टी को अब न्यायपालिका से उम्मीद है.
बीते सप्ताह कांग्रेस ने दावा किया था कि आयकर विभाग ने उसके सभी बैंक खातों को फ़्रीज़ कर दिया है और 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की है.
इस मामले में कांग्रेस ने आयकर विभाग में अपील की थी.
इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने जानकारी दी थी कि अपीलीय ट्राइब्यूनल की ओर से एक सीमा तक पैसे बैंक अकाउंट में रखकर बाकी पैसा निकालने की इजाज़त दी गई थी. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि जो सीमा दी गई है, उससे कहीं कम पैसा पार्टी के अकाउंट में है.
(बीबीसी की खबर से साभार)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)