दिल्ली: पेंट फैक्ट्री में लगी आग, 11 मज़दूरों की जल कर मौत
राजधानी दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र में स्थित एक पेंट फैक्टरी में आग लगने से तकरीबन 11 मजदूरों की मौत हो गई है.
साथ ही 4 मज़दूरों के घायल होने की खबर आ रही हैं. घायल मज़दूरों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दमकल विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि “कल शाम लगभग 5ः25 बजे के करीब आग लगने की हमें सूचना मिली.अब तक के जाँच से यही पता चला है कि फैक्टरी में थिनर के ड्रम रखे हुए थे ,जिसमे विस्फोट हुआ और आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से सामने के घरों और एक नशा मुक्ति केंद्र तक फैल गई. आग पर लगभग चार घंटे में काबू पाया जा सका”.
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया ‘घटना गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे की है. फैक्ट्री में जैसे ही धमाका हुआ तो लोग बाहर इकट्ठा होने लगे.लोग बाल्टी से पानी डाल आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे फिर फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तीन रास्तों से आग बुझाने की कोशिश कर रही थी ,जिसके बाद भी आग काफी मुश्किल से बुझा’.
स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री करीब 8-10 साल पुरानी है.
वही फैक्ट्री में काम करने वाले मज़दूरों के परिवार वाले घटनास्थल पर हताश- बदहवास दिखे. हादसे के बाद घटनास्थल पहुंचे सुनील ठाकुर ने रोते हुए बताया ” मेरा भाई भी पेंट फैक्ट्री में काम करता था. उसका नाम अनिल ठाकुर है. उसका कुछ पता नहीं चल रहा. शाम 5 बजे से फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है”.
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने एक्स हैंडल पर इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है “डीएफएस के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद 11 मजदूरों की मौत हो गई. शाम 5ः30 बजे आग लगने की सूचना मिली. 22 टेंडर साइट पर थे. विस्फोट के कारण इमारत ढह गई और मजदूर फैक्टरी के अंदर फंस गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका”.
मौके पर पुलिस से जब फैक्ट्री मालिक के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बोला ” फिलहाल जाँच चल रही है और जल्दी ही सारी जानकारी साझा की जाएगी”.
(ANI की खबर से इनपुट के साथ)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)