दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी वृद्धि के बाद किस वर्ग को मिलेगा कितना वेतन, जानिए यहां
दिल्ली सरकार द्वारा मज़दूरों का न्यूनतम मजदूरी बढ़ा दिया गया है। नई दरें एक अप्रैल से लागू की गई हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली के अकुशल, अर्ध कुशल और अन्य श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है। साथ ही सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर के साथ भुगतान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। महंगाई की मार झेल रहे श्रमिक वर्ग को न्यूनतम मजदूरी बढ़ने से राहत मिलेगी।
दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते जोड़कर नया न्यूनतम वेतन की जारी की है।
आईए जानते हैं सरकार ने किस वर्ग में कितनी रुपये की वृद्धि की है।
श्रेणी वर्ष 2021 (मासिक वेतन) बढ़ी हुई दरें वर्ष 2022 (मासिक वेतन)
अकुशल मजदूर 16064 रुपये 442 रुपये 16506 रुपये
अर्ध कुशल 17693 रुपये 494 रुपये 18187 रुपये
कुशल श्रमिक 19473 रुपये 546 रुपये 20019 रुपए
इसके अलावा सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी की दर बढ़ाई गई है।
श्रेणी वर्ष 2021 (मासिक वेतन) बढ़ी हुई दरें वर्ष 2022 (मासिक वेतन)
गैर मैट्रिक कर्मचारी 17693 रुपये 494 रुपये 18187 रुपये
गैर स्नातक कर्मचारी 19473 रुपये 546 रुपये 20019 रुपये
स्नातक और इससे 21184 रुपये 572 रुपये 21756 रुपये
अधिक शैक्षणिक
गौरतलब है कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में अधिक है। साथ ही साथ सरकार दिल्ली के सभी श्रमिकों को राहत देने के लिए हर 6 महीने में लगातार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)