दो हादसों में बिजली खंबे पर काम कर रहे तीन मज़दूरों की मौत, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली NCR में बिजली खंबे पर काम करते हुए दो अलग घटनाओं में तीन मजदूरों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है।
पहली घटना बहादुरगढ़, झज्जर की है जहां सांपला बाईपास के पास बिजली के तीन खंभे लगाते समय दो मजदूर करंट लगने से झुलस गए।
इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
घायल मजदूर का कहना है कि ठेकेदार ने उनके कहने के बावजूद काम शुरू करने के पहले करंट सप्लाइ बंद नहीं कारवाई थी, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई।
परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindustan Times की खबर के अनुसार पुलिस का कहना है कि रविवार को सांपला रोड पर तीन बिजली के खंभे लगाने थे।
मिनी बाईपास पर तीन मजदूर – चरखी दादरी जिले के मांढी गांव निवासी, जितेंद्र ,पप्पू और कृष्ण ने दो खंभे लगा दिए थे।
तीसरा खंभा जब क्रेन के सहारे उठाया गया तो वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों को छू गया। जिस कारण पप्पू और जितेंद्र को करंट लग गया।
उन्हें गंभीर अवस्था में झज्जर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां जितेंद्र की मौत हो गई और पप्पू गंभीर है।
मुजफ्फरनगर: किसानों ने उखाड़ फेके मीटर, बिजली के अंधाधुन बिल से थे परेशान
पप्पू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि राजेंद्र ठेकेदार ने कहने के बावजूद बिजली की सप्लाई को बंद नहीं कराया। जिस कारण उन्हें करंट लग गया।
पुलिस ने बयान के आधार पर राजेंद्र ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद घायल पप्पू के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं दूसरी घटना दिल्ली से सटे नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में ऊंचाई से गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़क किनारे की लाइट को ठीक कराने का काम एक ठेकेदार को दिया था।
गुरुवार शाम हनुमान मंदिर के पास दो कामगार, जगदीश (46) तथा राहुल (28) बिजली के खंभों में बल्ब लगा रहे थे कि तभी दोनों असंतुलित होकर क्रेन से नीचे गिर गए।
उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों राजस्थान के अजमेर के रहने वाले थे।
उन्होंने कहा कि अगर मृतकों के परिजन इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)