अमेरिका: डिलीवरी बॉय ने जान पर खेलकर बचाई पांच बच्चों की जान, लोग बोले सुपरहीरो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय अपनी जान पर खेलकर जलते हुए घर से 5 बच्चों को बचा रहा है।
सोशल मीडिया पर 25-वर्षीय निकोलस बोस्टिक पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय को ‘सुपरहीरो’ कहकर पुकारा जा रहा है।
NDTV की खबर के मुताबिक घटना अमेरिका के इंडियाना राज्य की है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
घटना 11 जुलाई की है जब काम के दौरान निकोलस वहां से गुजर रहा था तो उसे एक घर से आग की लपटे उठती दिखाई दीं।
जब उसने पास जा कर देखा तो घर के अंदर आग लगी हुई थी और उसमें दो बच्चों सहित तीन किशोर फंसे हुए थे।
निकोलस ने धुएं और आग की लपटों के बीच अपनी जान पर खेलकर पांचों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप रूह कांप जाएगी।
आग लगने के बावजूद पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय ने हार नहीं मानी और अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा कर बच्चों की जान बचायी है।
लोगों ने इस बहादुर इंसान को सुपरहीरो की उपाधि दी है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)