EPFO ने ब्याज दर 0.10% बढ़ाई, पहुंची 3 साल के उच्चतम स्तर पर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ (EPFO) के करीब 6 करोड़ से भी अधिक पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. शनिवार को हुई सीबीटी की बैठक में इसमें 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ईपीएफओ ने 2023-24 के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) यानी पीएफ की ब्याज दर 8.25 फीसदी फिक्स कर दी है. यह पिछले 3 सालों में सबसे अधिक है.
हर साल ईपीएफओ द्वारा पीएफ अकाउंट होल्डरों के लिए ब्याज में बढ़ोतरी या कटौती होती रहती है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में ईपीएफओ ने 8.10% का ब्याज दिया था. तो वहीं पिछले साल 28 मार्च को ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए 8.15% की ब्याज दर का ऐलान किया था.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीज यानी सीबीटी ने इस साल ब्याज दर में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. अब ब्याज दर 8.15% की बजाय 8.25% कर दी जाएगी. इस फैसले पर बस अब वित्त मंत्रालय की सहमति बाकी है.
इस साल भले ही ईपीएफओ ने पीएफ अकाउंट खाता धारकों के लिए EPF डिपाॅजिट की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. लेकिन इससे पहले साल 2021-22 में इसे घटकर 8.1% कर दिया गया था.
जो कि साल 2020-21 में 8.5% थी. वहीं अगर बात करें तो पिछले कुछ सालों में इसमें काफी कटौती हुई है. साल 2014-15 में भविष्य निधि जमा यानी EPF डिपाॅजिट की ब्याज दर है 8.75% थी. जो कि फिलहाल की ब्याज दरों से काफी ज्यादा थी.
(पीटीआई की खबर से साभार)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)