मानेसर : बेलसोनिका यूनियन के खिलाफ “झूठा पत्र” न लिखने पर गार्ड को नौकरी से निकाला
हरियाणा के आईएमटी मानेसर में स्थित बेलसोनिका फैक्ट्री के गेट पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को बेलसोनिका यूनियन के खिलाफ झूठा पत्र न लिखने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया है।
भोरा कलां के रहने वाले सतीश (55) बेलसोनिका में बीते 10 महीनों से सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। ज्यादातर उनकी ड्यूटी आउट गेट पर ही लगाई जाती थी।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
सतीश ने वर्कर्स यूनिटी को बताया कि “प्रबंधन की हां में हां नहीं मिलने के कारण मुझे निलंबित कर दिया गया है। प्रबंधन मुझसे जबरदस्ती यूनियन के खिलाफ एक पत्र लिखने का दबाव बना रहा था जिसका विरोध करने पर अधिकारिओं ने कम्पनी में आने से मना कर दिया है।
उनका कहना है कि दरअसल रविवार रात को कम्पनी गेट के पास काफी बड़ी संख्या में मज़दूर इकट्ठा हो गए थे जब मैंने उनसे सारा मामला पूछा तो मालूम हुआ की मज़दूरों ने बसों को जाने से रोक दिया है। मज़दूरों का कहना था की रेवाड़ी की तरफ जाने वाली बसें बहुत देर से आती हैं जिसके कारण हमलोगों को दो-दो घंटे इंतज़ार करना पड़ता है।
- मानेसर: बेलसोनिका प्रबंधन की तानाशाही से तंग आकर मज़दूरों ने किया काम बंद
- मारुति आंदोलन के 10 सालः बिल्ला लगाने पर बेलसोनिका के डिस्पैच मज़दूरों को मारुति गेट पर रोका
इसके बाद मैंने घटना की जानकारी कम्पनी HR डिपाटमेंट के अधिकारी महाराज सिंह को दी। जब वहां कम्पनी में आये तो उनके साथ बेलसोनिका मज़दूर यूनियन के पदाधिकारी दिनेश सिंह भी उनके साथ ही वहां आये थे जिसके बाद दिनेश के समझने पर सभी मज़दूर शांतिपूर्वक बसों में बैठ कर चले गए।”
उन्होंने बताया कि ” इस घटना के बाद प्रबंधन के सेफ्टी ऑफिसर ईश्वर मेरे ऊपर यह दबाव बना रहे हैं कि मैं लिख कर दूं कि यूनियन के सदस्य दिनेश सिंह पहले से वहां मौजूद थे जिन्होंने ने मज़दूरों को भड़काया था जिसके बाद सभी मज़दूर कम्पनी गेट पर इकट्ठा हो गए थे।
फ़ोन पर दी जा रहीं थीं धमकियां
सतीश ने बताया कि जब मैंने ऐसा लिखने से मना कर दिया तो मुझे सेफ्टी ऑफिसर ईश्वर द्वारा लगातार फ़ोन पर धमिकयां दी जारही हैं। उन्होंने मुझे घर बैठने के लिए कह दिया है। साथ ही प्रबंधन ने मेरे नाम का फर्जी पत्र यूनियन के खिलाफ लिख कर उसपर किसी और के झूठे हस्ताक्षर भी कर लिए हैं।
बेलसोनिका यूनियन के पदाधिकारी दिनेश सिंह का कहना है कि प्रबंधन द्वारा की जाने वाली ऐसी गतिविधियों से यह साबित होता है कि प्रबंधन बेलसोनिका यूनियन पर झूठे आरोप लगा कर समाज में व मज़दूरों में यूनियन के खिलाफ नफरत पैदा करना चाहता है।
गौरतलब है बीते एक साल से बेलसोनिका प्रबंधन लगातार मज़दूरों को बिना किसी कारण के छोटी-छोटी बातों पर निलंबित करता जा रहा है। बेलसोनिका प्रबंधन द्वारा यूनियन व मज़दूरों के ऊपर की जा रही तानाशाही व उकसावे पूर्ण कार्यवाही के विरोध में मजदूरों ने सोमवार को 2 घंटे के लिए पूरी तरह से काम बंद (टूल डाउन) कर दिया।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)